स्वीफ्ट कार से सवा क्विंटल डोडा पोस्त बरामद
कार में मिली आरसी से तस्कर की तलाश
जोधपुर। शहर के झंवर पुलिस ने धवा शेवाला रोड पर एक स्वीफ्ट कार से रविवार की रात में सवा क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। मगर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार में मिली गाड़ी आरसी पर उसकी पहचान की गई है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। डोडा पोस्त 12 प्लास्टिक कट्टों में भरा था।
झंवर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की जाती है। रविवार की रात में धवा- शेवाला गांव में की गई नाकाबंदी में एक स्वीफ्ट कार को रूकने का इशारा किया गया। मगर उसका चालक गाड़ी को देखकर भागने में सफल हो गया। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें 12 कट्टे प्लास्टिक के मिले, जिनमें 1 क्विंटल 11 किलो डोडा पोस्त मिला। गाड़ी में एक आरसी मिली। यह आरसी बाड़मेर के डोली निवासी महिपाल विश्रोई के नाम से है। उसकी पहचान की गई है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। उसके बाड़मेर भागे जाने के संदेह में बाड़मेर पुलिस को सूचित किया गया है।
जोधपुर। शहर के झंवर पुलिस ने धवा शेवाला रोड पर एक स्वीफ्ट कार से रविवार की रात में सवा क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। मगर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार में मिली गाड़ी आरसी पर उसकी पहचान की गई है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। डोडा पोस्त 12 प्लास्टिक कट्टों में भरा था।
झंवर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की जाती है। रविवार की रात में धवा- शेवाला गांव में की गई नाकाबंदी में एक स्वीफ्ट कार को रूकने का इशारा किया गया। मगर उसका चालक गाड़ी को देखकर भागने में सफल हो गया। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें 12 कट्टे प्लास्टिक के मिले, जिनमें 1 क्विंटल 11 किलो डोडा पोस्त मिला। गाड़ी में एक आरसी मिली। यह आरसी बाड़मेर के डोली निवासी महिपाल विश्रोई के नाम से है। उसकी पहचान की गई है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। उसके बाड़मेर भागे जाने के संदेह में बाड़मेर पुलिस को सूचित किया गया है।

No comments