Breaking News

सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों ने समस्याओं पर की चर्चा

- सभा के बाद दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर। सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को नेहरू पार्क में सभा की। सभा के बाद जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाई एसोसिएशन के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन के तृतीय प्रदेश अधिवेशन में पारित प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही व समाधान की मांग की गई है।
ज्ञापन में गत भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के एकाधिकार वाले सभी राष्ट्रीयकृत मार्गों का अराष्ट्रीयकरण कर देने सहित रोडवेज के निजीकरण की दिशा में की गई कार्रवाई वापस लेने, रोडवेज के सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की स्वीकृति सहित बाकी समस्याओं का समाधान करने, सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों को राज्य सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियों के समान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, रोडवेज पेंशनर्स को अब तक रोके हुए महंगाई भत्ते का भुगतान करने, बकाया सेवानिवृत परिलाभ का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगे दी गई हैं।


No comments