बालाजी के भक्तों ने झूमते हुए निकाली ध्वजा यात्रा
- सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू
श्रीगंगानगर। बालाजी के भजनों पर झुमते भक्त, घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर आकर नतमस्तक होते श्रद्धालु, ऐसे ही नजारे गुरुवार को श्रीगगानगर के पुरानी आबादी स्थित सिद्ध पीठ झांकी वाले बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य ध्वजा यात्रा के दौरान देखे गए। सुबह अग्रसेन चौक से प्रारम्भ हुई ध्वजा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुरानी आबादी मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। 600 से अधिक ध्वजाओं के साथ निकली करीब तीन किलोमीटर लम्बी ध्वजा यात्रा के कारण मुख्य मार्गों पर वाहनों का जाम लगा रहा।
जाम में फंसे लोग भी ध्वजा यात्रा को देखकर बालाजी के जयघोष लगाने वालों में शामिल हो गए। ध्वजा यात्रा का 45 जगह विशेष द्वार बनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जनप्रतिनिधि, व्यापारी नेता, समाजिक संस्थाएं और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। जहां भी ध्वजा यात्रा का स्वागत हुआ, वहां आकाश झांकीवाले बालाजी के जयकारों से गुंजाएमान हो उठा। ध्वजा यात्रा के झांकीवाले बालाजी मंदिर में पहुंचने के साथ ही पांच दिन का अखण्ड रामनाम संकीर्तन भी शुरू कर दिया गया। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी सहित भजन मण्डल सदस्यों ने अखण्ड संकीर्तन प्रारम्भ किया। इसी के साथ मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुन्दरकांड के 108 पाठ, जय-जय हनुमान, जय-जय सीयाराम की 108 माला का जाप, हनुमानाष्टक के 216 पाठ, हनुमान चालिसा के 216 पाठ भी शुरू हो गए हैं।
ध्वजायात्रा में ओमप्रकाश आहुजा, प्रेम सुखीजा, श्रवण गर्ग, कन्हैयालाल गर्ग, नरेश गोयल, पार्षद अशोक मुंजराल, अनूप गोयल, संदीप अनेजा, योगेन्द्र शर्मा, के.एल. यादव, लक्ष्मीकांत गौड, श्रवण पारीक, राजकुमार जैन, अनिल नरूला, राजेश मल्होत्रा, पुर्ण घोड़ेला, सोहन वर्मा, महावीर घोड़ेला, अनिल मल्होत्रा, गगन राजपाल, रामकिशोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सेवादार और श्रद्धालु शामिल हुए।
अग्रसमिति ने की कारसेवा : सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली ध्वजायात्रा में अग्रसमिति एवं अग्र महिला समिति की और से कारसेवा की गई।
समिति सदस्यों ने ध्वजायात्रा के दौरान बालाजी महाराज के दरबार के आगे सुगंधित जल, पुष्प छिड़ककर व झाड़ू लगाकर कारसेवा की। यह कारसेवा ध्वजायात्रा के प्रारम्भ से लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचने तक जारी रही। समिति सदस्यों की और से वार्षिकोत्सव के दौरान हरदिन कारसेवा जारी रहेगी। समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेन्द्र गोटेवाला, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खारीवाल, चन्द्रेश गोयल, प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता, राजकुमार गोयल, सह सचिव नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, बलवंत चौधरी, सुरेश कुमार खारीवाल, अशोक गर्ग, संजय अग्रवाल, अनिल सरावगी, नंदकिशोर चनानी, महिला अग्र समिति की परू बंसल, पूजा मित्तल, सीमा गुप्ता, शालू सिंगल, महिमा गर्ग, सविता जैन, बबीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, हेमलता गोयल, सुमन जिंदल, नीलम गुप्ता, मोनिका गोयल, शिवांगी झूथरा, पुष्पा बंसल, वंदना जैन, अंजू अग्रवाल, पल्लवी बंसल, ऊषा महीपाल, निरू बंसल, सीमा बंसल, रीटा जिंदल, स्नेह खदरिया, स्वेता मित्तल सहित सभी सदस्यों ने वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लिया।
श्रीगंगानगर। बालाजी के भजनों पर झुमते भक्त, घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर आकर नतमस्तक होते श्रद्धालु, ऐसे ही नजारे गुरुवार को श्रीगगानगर के पुरानी आबादी स्थित सिद्ध पीठ झांकी वाले बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य ध्वजा यात्रा के दौरान देखे गए। सुबह अग्रसेन चौक से प्रारम्भ हुई ध्वजा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुरानी आबादी मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। 600 से अधिक ध्वजाओं के साथ निकली करीब तीन किलोमीटर लम्बी ध्वजा यात्रा के कारण मुख्य मार्गों पर वाहनों का जाम लगा रहा।
जाम में फंसे लोग भी ध्वजा यात्रा को देखकर बालाजी के जयघोष लगाने वालों में शामिल हो गए। ध्वजा यात्रा का 45 जगह विशेष द्वार बनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जनप्रतिनिधि, व्यापारी नेता, समाजिक संस्थाएं और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। जहां भी ध्वजा यात्रा का स्वागत हुआ, वहां आकाश झांकीवाले बालाजी के जयकारों से गुंजाएमान हो उठा। ध्वजा यात्रा के झांकीवाले बालाजी मंदिर में पहुंचने के साथ ही पांच दिन का अखण्ड रामनाम संकीर्तन भी शुरू कर दिया गया। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी सहित भजन मण्डल सदस्यों ने अखण्ड संकीर्तन प्रारम्भ किया। इसी के साथ मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुन्दरकांड के 108 पाठ, जय-जय हनुमान, जय-जय सीयाराम की 108 माला का जाप, हनुमानाष्टक के 216 पाठ, हनुमान चालिसा के 216 पाठ भी शुरू हो गए हैं।
ध्वजायात्रा में ओमप्रकाश आहुजा, प्रेम सुखीजा, श्रवण गर्ग, कन्हैयालाल गर्ग, नरेश गोयल, पार्षद अशोक मुंजराल, अनूप गोयल, संदीप अनेजा, योगेन्द्र शर्मा, के.एल. यादव, लक्ष्मीकांत गौड, श्रवण पारीक, राजकुमार जैन, अनिल नरूला, राजेश मल्होत्रा, पुर्ण घोड़ेला, सोहन वर्मा, महावीर घोड़ेला, अनिल मल्होत्रा, गगन राजपाल, रामकिशोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सेवादार और श्रद्धालु शामिल हुए।
अग्रसमिति ने की कारसेवा : सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली ध्वजायात्रा में अग्रसमिति एवं अग्र महिला समिति की और से कारसेवा की गई।
समिति सदस्यों ने ध्वजायात्रा के दौरान बालाजी महाराज के दरबार के आगे सुगंधित जल, पुष्प छिड़ककर व झाड़ू लगाकर कारसेवा की। यह कारसेवा ध्वजायात्रा के प्रारम्भ से लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचने तक जारी रही। समिति सदस्यों की और से वार्षिकोत्सव के दौरान हरदिन कारसेवा जारी रहेगी। समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेन्द्र गोटेवाला, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खारीवाल, चन्द्रेश गोयल, प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता, राजकुमार गोयल, सह सचिव नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, बलवंत चौधरी, सुरेश कुमार खारीवाल, अशोक गर्ग, संजय अग्रवाल, अनिल सरावगी, नंदकिशोर चनानी, महिला अग्र समिति की परू बंसल, पूजा मित्तल, सीमा गुप्ता, शालू सिंगल, महिमा गर्ग, सविता जैन, बबीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, हेमलता गोयल, सुमन जिंदल, नीलम गुप्ता, मोनिका गोयल, शिवांगी झूथरा, पुष्पा बंसल, वंदना जैन, अंजू अग्रवाल, पल्लवी बंसल, ऊषा महीपाल, निरू बंसल, सीमा बंसल, रीटा जिंदल, स्नेह खदरिया, स्वेता मित्तल सहित सभी सदस्यों ने वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लिया।

No comments