Breaking News

हथियारबंद बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

- एक व्यापारी की तलाश में आये थे शूटर
श्रीगंगानगर। मीरा चौक से चहल चौक मार्ग पर स्थित मैटेलिका जिम के पास एक बार फिर हथियारबंद बदमाशों के आने से सनसनी फैल गई है।  इस जिम में लोरेंस बिश्रोई की गैंग ने हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन की हत्या कर दी थी। हाथों में पिस्तौल लेकर तीन युवक जिम के पास एक व्यापारी की तलाशने पहुंचे थे। इस संबंध में जवाहरनगर पुलिस थाना को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। अज्ञात युवकों के अंकित भादू की गैँग से तार जुड़ेे होने की आशंका जताई गई है।
जानकारी के अनुसार रिद्धी-सिद्धी निवासी रजत सिडाना पुत्र सुरेश सिडाना ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि 11 फरवरी की शाम करीब  करीब सवा चार बजे वह मैटेलिका जिम में कसरत करने गया था। वह अपने दोस्त के साथ जिम में चला गया। उसकी कार का ड्राइवर बाहर गाड़ी लेकर खड़ा था। चालक कार में बैठ कर मोबाइल पर बात कर रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन युवक चालक के पास आये और कार के भीतर झांका। हथियारबंद युवकों को देख कर चालक गग्गू डर गया और सीट नीचे करके छुप गया। युवक वहां से चले गये, तो कार कार लेकर जिम के आगे आ गया। चालक ने फोन करके घटना के बारे में उसे बताया, तो वह नीचे आ गया। इसके बाद वह कार में अपने दोस्त बलवंत के साथ ऑफिस में आ गये।
रजत सिडाना ने पुलिस सुरक्षा मांगते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। रजत की सूचना पर जवाहरनगर पुलिस थाना से एसआई विक्रम तिवाड़ी मौके पर पहुंचे और आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल के निकट ही एक डॉक्टर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो उसमें तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों के पास दो पिस्टल स्पष्ट दिखाई दी। बाइक पर भागते समय एक युवक के हाथ से पिस्टल सड़क पर गिर गया था। एक युवक ने पैदल आकर सड़क से पिस्टल को उठा लिया और फरार हो गये।
पीडि़त ने बताया कि तीनों अज्ञात युवक शूटर हो सकते हैं। जॉर्डन उसका धर्मभाई बना हुआ था। ऐसे में फिरौती की रकम वसूलने के लिए अज्ञात युवकों ने उसकी रैकी की होगी। जॉर्डन के साथ रहने के चलते अज्ञात युवक उससे रंजिश रखने लगे हैं। वारदात की आशंका के चलते उसने अपने चालक को कार को जिम से दूर खड़ा करने के लिए कहा था।
इस मामले में जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


No comments