Breaking News

बीच हवा में खुल गया था विमान का दरवाजा, ष्ठत्रष्ट्र टीम ने की प्लेन की जांच

नई दिल्ली। डायरेक्टरेट ऑफ़ सिविल एविएशन यानि ष्ठत्रष्ट्र के टीम ने रविवार को पंतनगर में पंतनगर - पिथौरागढ़ के बीच उडऩे वाले एयरक्राफ्ट की जांच की. शनिवार को इस एयरक्राफ्ट को उड़ते ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. विमान में सवार यात्रियों का आरोप है कि बीच हवा में विमान का दरवाज़ा खुल गया था. पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस के सिंह ने कहा कि विमान में कुछ दिक्कत थी. उनका कहना है ष्ठत्रष्ट्र की रिपोर्ट में वजह का पता चलेगा. गौरतलब है कि शनिवार को पंतनगर से पिथौरागढ़ आ रहे प्लेन का दरवाजा हवा में खुलने के कारण हेरीटेज एविएशन के प्लेन को पंतनगर एयरपोर्ट में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सुरक्षित लैंडिंग होने पर प्लेन में मौजूद 8 सवारियों के साथ पायलट और को-पायलट की जान में जान आई. प्लेन में मौजूद यात्रियों का साफ कहना है कि उड़ान भरने के 7 मिनट के भीतर ही दरवाजा टूट गया.

No comments