Breaking News

अब पिंक जर्सी में दिखेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम

मुंबई। आईपीएल की पूर्व चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स इस सीजन नए रंग में दिखेगी। पिछले सीजन प्रशंसकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद टीम फ्रेंचाइजी ने अपनी पहचान को पिंक यानि गुलाबी रंग दे दिया है जिसका राजस्थान से गहरा रिश्ता है। राजस्थान की टीम इस आईपीएल से गुलाबी(पिंक) जर्सी में नजर आएगी इस बदलाव के पीछे एक वजह जयपुर का गुलाबी शहर (पिंक सिटी) के नाम से विख्यात होना भी है। टीम की जर्सी इससे पहले ब्लू रंग की थी। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर बताया, 'जयपुर को गुलाबी नगरी के रूप में जाना जाता है, जोधपुर गुलाबी बलुआ पत्थर के लिए प्रसिद्ध है और उदयपुर गुलाबी संगमरमर का उत्पादन करता है। इस लिहाज से गुलाबी रंग टीम के लिए पूरी तरह से मुफीद है। इससे प्रशंसक भी जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को टीम का ब्रैंड ऐंबैसड बनाने की घोषणा की। वॉर्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के पहले सत्र का खिताब जीता था। वह पिछले सत्र में टीम के मेंटर थे।


No comments