Breaking News

प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के पेपर पहुंचे

3 फरवरी को 33 केंद्रों पर होगी परीक्षा
श्रीगंगानगर। प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के पेपर श्रीगंगागनर पहुंच गए हैं। इनको आज एडीएम प्रशासन नख्तदान बारहट की देखरेख में रखवा दिया गया है। भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को जिला मुख्यालय में बनाए गए 33 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही, सभी केन्द्रों के केन्द्राधिक्षकों को भी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। इस परीक्षा में 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा में नकल आदि न हो, इसके लिए उडऩदस्तों और निरीक्षण दलों का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा समय के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।


No comments