मोटरसाइकिल पर पोस्त ले जाते दो युवक गिरफ्तार
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने गुरूवार शाम को मोटरसाइकिल पर डोडा पोस्त की खेप ले जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी संदीप बिश्रोई ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ छतरगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर केएम माइनर पुलिया के निकट नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर बाइक को वापिस मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके बिना नम्बर पल्सर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया। बाइक सवार मियांनी बस्ती पुलिस थाना सदर फाजिल्का पंजाब निवासी लखविन्द्र सिंह उर्फ लख्खी पुत्र सतनाम सिंह रायसिख निवासी व मंगत सिंह उर्फ जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दलीप सिंह रायसिख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से दो थैलों में 24 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। उनके साथ टीम में एएसआई जीवरात सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र ङ्क्षसह, विनोद कुमार, दुर्गादत्त शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना पुलिस की विगत पांच माह में मादक पदार्थो की तस्करी पकडऩे का यह 9 वां मामला है।
थाना प्रभारी संदीप बिश्रोई ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ छतरगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर केएम माइनर पुलिया के निकट नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर बाइक को वापिस मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके बिना नम्बर पल्सर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया। बाइक सवार मियांनी बस्ती पुलिस थाना सदर फाजिल्का पंजाब निवासी लखविन्द्र सिंह उर्फ लख्खी पुत्र सतनाम सिंह रायसिख निवासी व मंगत सिंह उर्फ जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दलीप सिंह रायसिख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से दो थैलों में 24 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। उनके साथ टीम में एएसआई जीवरात सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र ङ्क्षसह, विनोद कुमार, दुर्गादत्त शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना पुलिस की विगत पांच माह में मादक पदार्थो की तस्करी पकडऩे का यह 9 वां मामला है।
No comments