Breaking News

अपने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से टिकटार्थियों के बारे में फीडबैक जुटाएगी भाजपा

श्रीगंगानगर सीट के लिए जिताऊ प्रत्याशी तलाशने का जिम्मा प्रदेशाध्यक्ष सैनी को

श्रीगंगानगर। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से टिकट मांग रहे दावेदारों के बारे मेंं फीडबैक जुटाना तय किया है। इसके लिए वरिष्ठ  भाजपा नेता एक से सात फरवरी तक श्रीगंगानगर समेत सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास पर रहकर आम कार्यकर्ता और लोगों का फीडबैक जुटाएंगे। आलाकमान ने श्रीगंगानगर संसदीय सीट का फीडबैक जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को दी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भारतीय पार्टी ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों को आठ कलस्टरों में बांटकर फीडबैक के लिए 16 नेताओं की टीम बनाई है। इस टीम में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया तक शामिल किए गए हैं। वहीं इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम गायब है।
बीकानेर कलस्टर में श्रीगंगानगर व चूरू सीट का जिम्मा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को तथा बीकानेर सीट का जिम्मा सतीश पूनिया को दिया गया है। सैनी जल्द ही फीडबैक जुटाने के लिए श्रीगंगानगर दौरे पर आएंगे। सैनी लोकसभा क्षेत्र में प्रवास कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। प्रवास के दौरान वे लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक भी जुटाएंगे।
सूत्रों के अनुसार आगामी सात फरवरी तक सभी सोलह  नेता अपने-अपने क्षेत्र का प्रवास कर जयपुर में जुटेंगे। इसके आधार पर हर सीट पर चुनाव के लिए पार्टी अपनी अगली रणनीति तय करेंगी। इसी प्रवास के दौरान मौजूदा सांसद के कामकाज और संभावित जिताऊ प्रत्याशी के लिए नाम भी जुटाए जाएंगे।   श्रीगंगानगर में यह है स्थिति
श्रीगंगानगर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल तो दावेदार हैं ही लेकिन इस बार उनकी दावेदारी को पार्टी मेंं चुनौती मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न नेता श्रीगंगानगर सीट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी जताने आगे आए हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी महेन्द्रा, भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल तथा हनुमानगढ़ नगर परिषद की उप सभापति नगीना बाई इनमें प्रमुख है।

No comments