Breaking News

गैंगस्टर अंकित भादू एनकाउंटर मामला

- समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी धमकियां
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पंजाब पुलिस की ओर से गैंगस्टर अंकित भादू का एनकाउंटर करने के बाद भादू के समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार पंजाब व राजस्थान पुलिस को धमकियां दे रहे हैं। सोपू के सदस्यों की फेसबुक आईडी को भी पुलिस लगातार फॉलो कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोपू के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाली है कि मौत का बदला मौत ही होगा। भादू के साथ गलत किया गया है। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान पुलिस इसकी जिम्मेदार है। एक समर्थक खेलराज ने पोस्ट पर कमेंट किया है कि खून का  बदला खून से ही होगा।
इसी पोस्ट पर अनेक समर्थकों ने अंकित भादू को शहीद बताते हुए पंजाब के डीजीपी व ओकू टीम को बदला लेने की धमकियां दी हैं। कुछ समर्थकों ने पंजाब पुलिस को धमकी भरे कमेंट लिखने पर गलत भी बताया है और कहाकि ऐसे कमेंट मत करो।


No comments