Breaking News

अंकित भादू के मददगारों का रिमांड समाप्त

- अवैध हथियारों सहित पुलिस ने दबोचा था
बीकानेर। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में आतंक फैलाने के बाद पंजाब में पुलिस की गोलीबारी में ढेर हुए गैंगस्टर अंकित भादू के मददगारों का आज रिमांड समाप्त होने पर पुलिस पुन: अदालत में पेश करेगी। तीन थानों की पुलिस ने तीनों युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया था।
नया शहर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि स्वरूप नाथ पुत्र तनसुख निवासी नाथुसर को एक पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। सदर पुलिस ने सुनील सारस्वत पुत्र खेमाराम को लाली बाई पार्क के निकट एक मैगजीन व एक कारतुस सहित दबोच लिया था। उधर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने भी जितेन्द्र उर्फ जीतू भाटी निवासी पुगल को एक रिवाल्वर व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया था। तीनों पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करके रिमांड पर लिया गया था।
सीआई ईश्वरचंद ने बताया कि तीनों अंकित भादू की गैंग के गुर्गे हैं। अंकित भादू तीनों के सम्पर्क में था। वह कभी-कभी बीकानेर आता था, तो तीनों युवक उसकी मदद करते थे। वह अक्सर ग्रामीण इलाके में तीनों युवकों की मदद से रूकता था। पुलिस को तीनों युवकों के बारे में जानकारी मिली थी कि वह अंकित भादू के सम्पर्क में है। ऐसे में पुलिस की तीनों पर नजर थी कि जब कभी अंकित भादू उनके पास आयेगा, तो वह दबोच लेंगे। लेकिन जब पंजाब में अंकित भादू का एनकाउंटर हो गया, तो पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों सहित दबोच लिया।
गौरतलब है कि अपराध की दुनिया में शिखर पर पहुंचे अंकित भादू ने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में अपनी गैंग के गुर्गे पाल रखे थे। वह फरारी में अक्सर इनकी मदद लेता था।


No comments