Breaking News

श्रीगंगानगर जिले मेंं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

- पंद्रह से होंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में डंका बजाना चाह रही है। पार्टी ने इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मेंं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना तय किया है। इसके लिए श्रीगंगानगर जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों की तारीखें तय कर ली गई हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण ने बताया कि आलाकमान ने 15 से 25 फरवरी के दौरान प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना तय किया है। जिले में इन शिविरों का सिलसिला पन्द्रह फरवरी को सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा। सोलह फरवरी को श्रीगंगानगर विधानसभा में शिविर लगेगा जबकि सत्रह फरवरी को करणपुर विधानसभा क्षेत्र मेें शिविर आयोजित किया जाएगा।
सहारण ने बताया कि इसी प्रकार सूरतगढ़ में अठारह फरवरी को तथा रायसिंहनगर मेंं इक्कीस फरवरी को प्रशिक्षण लगाना तय किया गया है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में पडऩे वाले अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पन्द्रह फरवरी को शिविर लगाया जाएगा।
 प्रशिक्षिण शिविर में मौजूदा विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार का होना अनिवार्य किया गया है। प्रभारी मंत्री प्रत्येक विधानसभा के प्रशिक्षण में मौजूद होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशिक्षित किए गए मास्टर टे्रनर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
 प्रशिक्षण में बूथ मैनेजमेंट और सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस रहेगा। बूथ मैनेजमेंट के तहत संबंधित क्षेत्र के बूथ से जुड़े प्रत्येक मतदाता की डिटेल और उसके संपर्क नंबर होने के साथ ही सोशल मीडिया से उनको जोड़कर कांग्रेस का पक्ष रखने की बात कही जाएगी। बूथ वार्ड व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाए जाएंगे।  बूथ में कार्यकर्ताओं की क्या क्या जिम्मेदारी होगी। कैसे मतदाताओं को वोट डालने के लिए बुलाया जाए इसके लिए कार्यकर्ताओं को दक्ष किया जाएगा।


No comments