Breaking News

'एक संकल्प नशा मुक्त जिन्दगीÓ पर कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पुलिस प्रशासन व मरूधरा रोटरी क्लब बीकानेर व रोटरी क्लब श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरू हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति पर 'एक संकल्प नशा मुक्त जिन्दगीÓ पर सेमीनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये बच्चों व युवाओं को नश से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया।
ट्रेफिक शाखा के प्रभारी सीआई आनन्द गिल ने बताया कि कार्यक्रम में रेंज आईजी बीएल मीणा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा, एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नशा नहीं करने के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन व रोटरी क्लब श्रीगंगानगर व बीकानेर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे से तबाह होने वाली जिन्दगी के बारे में बताया। एक छात्रा ने नशे के दुष्प्रभाव पर कविता पढ़ी। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशा नहीं करके सुखद जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया।


No comments