श्रम विभाग ने कई संस्थाओं को और जारी किए नोटिस
- इन संस्थाओं से अब दो प्रतिशत ब्याज सहित होगी वसूली
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। श्रम विभाग ने आज कई और संस्थाओं को उपकर वसूली के नोटिस जारी किए हैं। हालांकि इन संस्थाओं को पूर्व में प्रथम नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने निर्धारित उपकर जमा नहीं करवाया।
ऐसे में विभाग में उप श्रम आयुक्त अमरचंद लहरी ने दूसरा नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अब उपकर की राशि दो प्रतिशत ब्याज सहित अदा करनी होगी। आज टांटिया यूनिवर्सिटी को 229114 रु., मेदांता हॉस्पीटल को 2467863 रु., सीजीआर ड्रीम होम्स के लिए गावड़ कंस्ट्रक्शन कम्पनी को 2781868 रु. उपकर की राशि दो प्रतिशत ब्याज सहित देनी होगी। इसके अतिरिक्त गीतांजलि कॉलोनी सूरतगढ़ रोड पर निर्मित सात गोदामों को भी उपकर राशि ब्याज सहित अदा करनी होगी। रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में नोटिस जारी करने के बाद उपकर जमा नहीं करवाने वाले लगभग 18 भवनों का क्षेत्रफल मापन किया गया है। विभाग की शुभ शक्ति योजना के लम्बित प्रकरणों के निस्तारन एवं भौतिक सत्यापन के लिए श्रम निरीक्षक एवं जिला प्रबंधक के नेतृत्व में 42 प्रकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया है। श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिसों के बाद लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। श्रम विभाग ने आज कई और संस्थाओं को उपकर वसूली के नोटिस जारी किए हैं। हालांकि इन संस्थाओं को पूर्व में प्रथम नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने निर्धारित उपकर जमा नहीं करवाया।
ऐसे में विभाग में उप श्रम आयुक्त अमरचंद लहरी ने दूसरा नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अब उपकर की राशि दो प्रतिशत ब्याज सहित अदा करनी होगी। आज टांटिया यूनिवर्सिटी को 229114 रु., मेदांता हॉस्पीटल को 2467863 रु., सीजीआर ड्रीम होम्स के लिए गावड़ कंस्ट्रक्शन कम्पनी को 2781868 रु. उपकर की राशि दो प्रतिशत ब्याज सहित देनी होगी। इसके अतिरिक्त गीतांजलि कॉलोनी सूरतगढ़ रोड पर निर्मित सात गोदामों को भी उपकर राशि ब्याज सहित अदा करनी होगी। रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में नोटिस जारी करने के बाद उपकर जमा नहीं करवाने वाले लगभग 18 भवनों का क्षेत्रफल मापन किया गया है। विभाग की शुभ शक्ति योजना के लम्बित प्रकरणों के निस्तारन एवं भौतिक सत्यापन के लिए श्रम निरीक्षक एवं जिला प्रबंधक के नेतृत्व में 42 प्रकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया है। श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिसों के बाद लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।

No comments