कुतुबमीनार से भी ऊंचा बनेगा गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर
गुरुग्राम। सेक्टर-6 में स्थित शीतला माता मंदिर के पुर्ननिर्माण का प्लान मंदिर के श्राइन बोर्ड ने तैयार कर लिया है। मंदिर की ऊंचाई कुतुब मीनार और ताजमहल से ज्यादा होगी। सूत्रों के मुताबिक, शीतला माता मंदिर की गुंबद को 74 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। इसके अलावा भी मंदिर में कई दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी। जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुतुब मीनार और ताजमहल दोनों ही यूनेस्को वल्र्ड हेरिटेज साइट हैं और मंदिर की गुंबद इनसे 1 इंच ज्यादा ऊंची होगी। मंदिर के नए बिल्डिंग प्लान को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ गुरुग्राम (रूष्टत्र) ने अप्रूव कर दिया है और टेंडर निकाल दिया गया है।
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शीतला माता मंदरि श्राइन बोर्ड द्वारा दिए गए मंदिर की नई इमारत का प्लान हमने अप्रूव कर दिया है।Ó हालांकि, बोर्ड प्रमुख वत्सल वशिष्ठ ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शीतला माता मंदरि श्राइन बोर्ड द्वारा दिए गए मंदिर की नई इमारत का प्लान हमने अप्रूव कर दिया है।Ó हालांकि, बोर्ड प्रमुख वत्सल वशिष्ठ ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

No comments