Breaking News

शाम को होगा गैंगस्टर का अन्तिम संस्कार

- पुलिस और परिजन लेकर आ रहे हैं शव, पुलिस ने बढ़ाई गांव की सुरक्षा
श्रीगंगानगर। पंजाब में जीरकपुर में गुरूवार शाम को एनकाउंटर में मारे गैंगस्टर अंकित भादू का अंतिम संस्कार शाम को किया जाएगा। अंकित भादू के शव को लेकर पंजाब पुलिस के तीन कर्मचारी आ रहे हैं। उनके साथ अंकित भादू के परिजन भी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अंकित भादू का शव शनिवार शाम 5.30 बजे तक गांव शेरगढ़ में पहुंचेगा। इसी गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाना है। अंतिम संस्कार के दौरान किसी तरह की घटना के मद्देनजर पंजाब पुलिस की ओर से शेरगढ़ गांव में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था तैनात की गई है।
कई थानों की पुलिस गांव शेरगढ़ में पहुंच गई है। दोपहर 2 बजे अंकित भादू के शव को लेकर पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर बलजीत ङ्क्षसह पटियाला पहुंच गये थे। उनके साथ दो अन्य कांस्टेबल भी हैं। इनके अलावा अंकित भादू के दादा जसवन्त सिंह, चाचा और पूर्व सरपंच  रविन्द्र भादू तथा सरपंच संदीप भादू भी पुलिस कर्मियों के साथ हैं। जानकारी अनुसार 5.30 बजे तक इन लोगों के पास अबोहर के समीपवर्ती गांव शेरगढ़ में पहुंचने की सम्भावना है। अंकित भादू के शव को गांव में रखा जाएगा। उसके बाद वहीं से अन्तिम संस्कार के लिए शमशान भूमि लाया जाना प्रस्तावित है।


No comments