Breaking News

कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्थगित की परीक्षा

- साइड इफेक्ट आने हुए शुरू
नई दिल्ली। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के साइड इफेक्ट आने शुरू हो गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कृषि और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के लिए रविवार को आयोजित की जाने वाली दोनों परीक्षाओं को शनिवार को स्थगित कर दिया गया।
हालांकि इसके लिए बोर्ड ने अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन इसका मुख्य कारण प्रदेश में शुरू हुआ गुर्जर आरक्षण आंदोलन माना जा रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को कृषि और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना था. इनमें कृषि पर्यवेक्षक के 1832 पदों के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा होनी थी. वहीं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के 309 पदों के लिए दोपहर में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा होनी थी. इन दोनों परीक्षाओं में करीब एक लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. एक दिन पहले परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थी निराश हो गए हैं. कई परीक्षार्थी आंदोलन के मद्देनजर एक दिन पहले शनिवार को ही परीक्षा लिए विभिन्न शहरों में पहुंच गए थे. परीक्षा स्थगित होने से ये परीक्षार्थी अब निराश होकर घर लौट रहे हैं।

No comments