Breaking News

मोबाइल-लैपटॉप के कचरे से निकले सोना-चांदी से बनेंगे ओलंपिक मेडल, इसलिए लिया इतना बड़ा फैसला

नई दिल्ली। अपने अनूठे कामों के लिए दुनियाभर में मशहूर जापान एक बार फिर नया कमाल करने जा रहा है। इस बार जापान ने मोबाइल और लैपटॉप के इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई-कचरा) से निकलने वाले सोना, चांदी और कांसे से ओलंपिक मेडल बनाने की योजना बनाई है। इनम मेडल्स को जापान में होने वाले पैरालंपिक गेम्स और टोक्यो ओलंपिक में दिया जाएगा।  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक मेडल बनाने के लिए टोक्यो ओलंपिक समिति ने अप्रैल 2017 में ई-कचरा एकत्र करने के लिए एक अभियान शुरू किया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक समिति ने मेडल बनाने के लिए जरूरत के मुताबिक ई-कचरा एकत्र कर लिया है और यह प्रक्रिया मार्च तक पूरी हो जाएगी। इस कचरे को रिसाइकिल करने के बाद मेडल बनाने के लिए आवश्यक धातु एकत्र कर ली गई है। इसमें सोना, चांदी और कांसा शामिल हैं। मेडल बनाने के लिए एकत्र किए गए ई-कचरे में करीब 50 लाख मोबाइल शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जापान ने पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए ई-कचरे से ओलंपिक मेडल बनाने का फैसला किया है। जापान ने यह ई-कचरा पूरे देश में लगाए गए उपकरण कलेक्शन बॉक्स के जरिए एकत्र किया है।

No comments