Breaking News

कलक्टर की फटकार पर हिली एलएण्डटी

- सद्भावना नगर मार्ग पर शुरू किया काम
श्रीगंगानगर।  करीब एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों ने सीवरेज का कार्य समय पर पूरा नहीं करने की जब शिकायत जिला कलक्टर से की, तो सुनकर वे भी हैरान रह गए। पावनधाम रोड पर एक साल से भी अधिक समय होने के बावजूद सीवरेज कार्य पूरा नहीं किए जाने की जानकारी मिलते ही उन्होंने आरयूआईडीपी और एलएण्डटी के अधिकारियों को फटकार लगा दी। सोमवार शाम को लगी फटकार का असर मंगलवार सुबह दिखाई दिया। जब एलएण्डटी की और से सद्भावना नगर मुख्य मार्ग पर सीवरेज कार्य पूरा करने के लिए टीम भेज दी गई।
कल शाम को शिवम इनक्लैव, महावीर कॉलोनी, शिवालिका कॉलोनी, गणेश विहार व सद्भावना नगर सहित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर भांभू कॉलेज चौराहे से सद्भावना नगर तक  की मुख्य सड़क को सीवरेज के नाम पर तोड़कर छोड़ दिए जाने से अवगत करवाया था। मुख्य मार्ग की ऐसी हालत होने के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में हो रही परेशानी की जानकारी मिलते ही, जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी व लार्सन एण्ड टुब्रो को 7 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्टर की फटकार के बाद सीवरेज का कार्य तेज कर दिया गया है। एलएण्डटी के योजना प्रबंधक गुरुनाथन ने बताया कि चार-पांच दिन में काम पूरा कर आरयूआईडीपी को रिपोर्ट कर दी जाएगी।


No comments