Breaking News

पंजाब में कोई सरकारी काम है तो पांच दिन न जाएं

- कल से तीन दिन कर्मचारी हड़ताल, फिर दो दिन की छुट्टी
श्रीगंगानगर। अगर आपको पड़ोसी राज्य पंजाब के किसी सरकारी कार्यालय में कोई काम है तो पांच दिन तक वहां इस काम के लिए न जाएं क्योंकि आपको निराश होकर लौटना पड़ेगा। इसकी वजह है पंजाब के सभी विभागों के कर्मचारी अपनी मांगें पूरी न करने के विरोध में 13 से 15 फरवरी तक सभी ऑफिस बंद रखेंगे और किसी भी सरकारी ऑफिस में कोई काम नहीं होगा। इसके अलावा 16 और 17 को शनिवार और रविवार की छुट्टी पडऩे से भी काम नहीं होगा।
कर्मचारी पंजाब की कांग्रेस सरकार से इसलिए खफा हैं, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव मेनिफेस्टो में वादा किया था कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी की जाएंगी, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्मचारियों की कोई मांग पूरी नहीं की गई। कर्मचारियों की मांगों में 22 महीने की डीए की किस्त अदा करना, छठवां पे कमीशन लागू करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, जजिया टैक्स खत्म करना और अन्य मांगें शामिल हैं। हड़ताल के दौरान कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। पब्लिक डीलिंग वाले विभागों यानी डिप्टी कमिश्नर्स के दफ्तर, जिनमें रेवेन्यू, एक्साइज एंड टैक्सेशन, हेल्थ, एजुकेशन आदि शामिल हैं, वहां काम नहीं होगा क्योंकि इनमें अधिकतर काम क्लेरिकल स्टाफ ही करता है। इस कारण आम जनता के काम पर असर पडऩा स्वाभाविक है।


No comments