Breaking News

मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा

- बीएससी के दो छात्र गिरफ्तार
भादरा। पुलिस ने जनवरी माह में एक मोबाइल शॉप में नगदी व मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो छात्रों को दबोच कर चोरी के मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोनों युवकों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
जांच अधिकारी एएसआई महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 18 जनवरी को दुकानदार महबूब पुत्र जीवनराम मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर 4 भादरा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह कस्बे नागरा मोबाइल शॉप के नाम से दुकान करता है। 18 जनवरी को जब वह दुकान में पहुंचा, तो दुकान की दीवार में पाड़ लगी हुई थी। अज्ञात चोर उसकी दुकान से 60 हजार रुपए की नगदी, 20 नये, 20 पुराने मोबाइल व गौशाला का दान पात्र चुरा कर ले गये। मुकदमे की जांच के दौरान कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने व मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान वार्ड नम्बर 29 भादरा निवासी 19 वर्षीय विकास शर्मा पुत्र झमनलाल शर्मा व उसके साथी मोनू गोदारा पुत्र सतपाल गोदारा के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान चोरी के चार नये मोबाइल फोन, गौशाला का दान पात्र व दीवार में पाड़ लगाने में प्रयुक्त हथोड़ी व छीनी बरामद की गई। इनके एक और साथी की पहचान हुई है। वह अभी तक फरार चल रहा है।
जांच अधिकारी ने बताया कि विकास शर्मा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि उसका साथी मोनू गोदारा बीएससी फाइनल इयर का स्टूडेंट है। दोनों दोस्त हैं। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने पहली बार ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महबूब की दुकान में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन उन चोरियों को अंजाम देने वाले आज तक पकड़े नहीं गये।


No comments