25 से शुरू होगा एमपीएल का छठा संस्करण
- धानमंडी की व्यापारिक संस्थाओं ने शुरु की प्रक्रिया
श्रीगंगानगर। गंगानगर के मंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल (मंडी प्रीमियर लीग) के छठे संस्करण की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन और कच्चा आढ़तिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एमपीएल-6 में शामिल होने के लिए 10 से लेकर 12 फरवरी तक आवेदन लेकर पुन: जमा करवाए जाने हैं। मंगलवार को आवेदन का अंतिम दिन होने की वजह से एसोसिएशन कार्यालय में टीम मालिकों और खिलाडिय़ों की खूब आवाजाही रही। एमपीएल-6 संचालन के लिए विनीत जिन्दल को चेयरमैन बनाया गया है जबकि संजय खेमका और दीपक डंूगाबंूगा को-चेयरमैन रहेंगे। मंगलवार दोपहर बाद तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की 13 फरवरी को जांच करवाई जाएगी। 14 को आपत्तियां निस्तारण के बाद 15 फरवरी को मालिक सहित खिलाडिय़ों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 21 फरवरी को प्रतियोगिता की समय सारिणी जारी करते हुए 25 फरवरी से एमपीएल-6 के मैच शुरु कर दिए जाएंगे।
श्रीगंगानगर। गंगानगर के मंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल (मंडी प्रीमियर लीग) के छठे संस्करण की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन और कच्चा आढ़तिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एमपीएल-6 में शामिल होने के लिए 10 से लेकर 12 फरवरी तक आवेदन लेकर पुन: जमा करवाए जाने हैं। मंगलवार को आवेदन का अंतिम दिन होने की वजह से एसोसिएशन कार्यालय में टीम मालिकों और खिलाडिय़ों की खूब आवाजाही रही। एमपीएल-6 संचालन के लिए विनीत जिन्दल को चेयरमैन बनाया गया है जबकि संजय खेमका और दीपक डंूगाबंूगा को-चेयरमैन रहेंगे। मंगलवार दोपहर बाद तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की 13 फरवरी को जांच करवाई जाएगी। 14 को आपत्तियां निस्तारण के बाद 15 फरवरी को मालिक सहित खिलाडिय़ों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 21 फरवरी को प्रतियोगिता की समय सारिणी जारी करते हुए 25 फरवरी से एमपीएल-6 के मैच शुरु कर दिए जाएंगे।
No comments