Breaking News

अवैध ब्रांचों के बड़े कारोबार का भंडाफोड़

- आबकारी विभाग अभी तक है मौन
सादुलशहर। युवा और दबंग सब इंस्पेक्टर सुरेश कस्वां ने सादुलशहर थाने के एसएचओ का चार्ज संभालते ही शराब की अवैध ब्रांचों पर धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू कर दी हैं। सुरेश कस्वां ने पिछले 24 घंटों में शराब की छह अवैध ब्रांचों पर कार्रवाई की और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इन कार्रवाइयों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार हैं। चमारखेड़ा, चक मुकुंदसिंहवाला, खैरूवाला, अमरगढ़ और तख्तहजारा सिखान में अवैध ब्रांच पकड़ी गई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सादुलशहर क्षेत्र में काफी समय से शराब ठेके की आड़ में अवैध ब्रांचें संचालित हो रही थीं। सादुलशहर क्षेत्र में शराब की कुल 22 अधिकृत दुकानें हैं।
एक अनुमान के अनुसार इन दुकानों की आड़ में 60 से 70 ब्रांचें अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं। ताजा घटनाक्रम की शुरुआत सत्ता बदलने के बाद एक अवैध ब्रांच पर की गई कार्रवाई से हुई। इस अवैध ब्रांच पर कार्रवाई के बाद शराब ठेकेदारों में फूट पड़ गई और पूरा मामला उजागर हो गया। इसके साथ ही विधायक जगदीश जांगिड़ की सख्ती व मीडिया में मामला छाने के बाद यह प्रकरण राज्य स्तर पर छा गया। हरकत में आये बीकानेर रेंज के आईजी बीएल मीणा ने जब छानबीन की तो उन्होने स्वयं माना कि सादुलशहर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब और मेडिकेट नशे का कारोबार होता है। आईजी के आदेश के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर अवैध ब्रांचों पर कार्रवाई की। दूसरी ओर अवैध शराब या ब्रांच पकडऩे की जिम्मेदारी आबकारी विभाग पर है लेकिन आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब सर्किल इंचार्ज मनीष पारीक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने अपने क्षेत्र में अवैध ब्रांच होने से इंकार किया।


No comments