Breaking News

सड़क निर्माण के लिए लगाया धरना

- 20 साल से नहीं बनी पुरानी आबादी सब्जीमण्डी रोड
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पुरानी आबादी में सब्जीमण्डी के पास सड़क निर्माण की मांग को लेकर वार्डवासियों ने सड़क पर धरना लगाते हुए मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से समझाइश की। वार्ता के दौरान लोगों ने सड़क निर्माण के लिए लिखित में समयावधि मांगने पर परिषद के अधिकारी वापिस लौट आए।
पुरानी आबादी सब्जी मण्डी के पास वाली मुख्य सड़क पिछल 20 सालों से नहीं बनाई गई है। बरसात के दिनों में यहां बुर हालात रहते हैं। जल निकासी नहीं होने से लोग परेशान हैं। पिछले दिनों वार्ड के लोगों ने जिला कलक्टर व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने पर मंगलवार सुबह मार्केट के दुकानदारों ने दुकाने बंद करते हुए सड़क पर धरना लगा दिया।
धरने की जानकारी मिलते ही राजस्व अधिकारी जुबेर खां व स्वास्थ्य निरीक्षक सुमित फुटेला मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की। जुबेर खां के अनुसार लोगों को बताया गया कि इस सड़क का निर्माण मुख्य मंत्री द्वारा घोषित राशि से करवाया जाना है। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग करवाएगा। इस के लिए राशि जारी होते ही नगरपरिषद पीडब्ल्यूडी को आवंटित कर देगी। इस पर वार्ड के लोगों ने समय सीमा निर्धारित कर लिखित में आग्रह किया। जुबेर खां ने बताया कि शाम तक पत्र तैयार कर आयुक्त की और से लोगों को सड़क निर्माण की समय-सीमा से अवगत करवा दिया जाएगा।


No comments