Breaking News

मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री व सीकर के लिए ट्रेन आज से

- डीआरएम एके दुबे ने लिया तैयारियों का जायजा
श्रीगंगानगर। रेलवे परिसर में नव स्थापित मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री का शुभारम्भ मंगलवार रात को किया जाएगा। इसके बाद श्रीगंगानगर से सीकर के लिए यात्री गाड़ी को रवानगी दी जाएगी। दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीकानेर रेलवे मण्डल के डीआरएम ए.के. दुबे गंगानगर पहुंच चुके हैं। दोपहर में फिरोजपुर से यहां पहुंचते ही दुबे ने मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री का निरीक्षण कर उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया।
इस नई लॉन्ड्री से श्रीगंगानगर, बीकानेर, हिसार व भिवाणी स्टेशनों से संचालित होने वाली ट्रेनों की चद्दरें, तकिया कवर व कम्बलों की धुलाई आसानी से हो पाएगी। यहां प्रतिदिन 10 हजार चद्दरों, 15सौ तकिये कवर व 150 कम्बलों की धुलाई की व्यवस्था की गई है।
आज से ही सीकर के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। रात 10 बजे सांसद निहालचंद, डीआरएम ए.के. दुबे इस ट्रेन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। त्रिसाप्ताहिक  इस ट्रेन के लिए एक और रैक की व्यवस्था होते ही इसे नियमित करने की योजना है। सीकर से जयपुर के मध्य अमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद इस गाड़ी को जयपुर तक चलाया जाएगा।
अगले सप्ताह से दिल्ली के लिए रात्रि गाड़ी
तिलक ब्रिज दिल्ली से सादुलपुर के मध्य संचालित होने वाली पैशेंजर ट्रेन को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आगामी सप्ताह से यह गाड़ी शुरू हो जाएगी। इस गाड़ी के लिए अगस्त में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव के अनुसार  दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद सादुलशहर मण्डी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वही इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पायेगी।


No comments