गृहमंत्री तक पहुंचा अवैध सूदखोरी का मामला
- बनवाली के पीडि़त ने लिखा शिकायती पत्र
श्रीगंगानगर। इलाके में नगद पैसे ब्याज पर देकर अवैध रूप से की जा रही सूदखोरी का मामला अब गृहमंत्री राजस्थान सरकार तक पहुंच गया है। सादुलशहर तहसील क्षेत्र के चक 7 बीएनडब्ल्यूए बनवाली निवासी एक पीडि़त व्यक्ति ने आपबीती के साथ गृहमंत्री को शिकायत की है।
गुरदेव सिंह पुत्र बाबू सिंह चक 7 बलएनडब्ल्यूए बनवाली पीएस लालगढ़ जाटान तहसील सादुलशहर की और से गृहमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि उसे बीमार पुत्र के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। ऐसे में श्रीगंगानगर निवासी सुमन नामक व्यक्ति से उसने 35 हजार रुपए दो रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज पर लिए। गारंटी के तौर पर 100 रुपए का खाली स्टाम्प, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की आरसी तथा खाली चैक सुमन के पास रखे। 15 मई 2017 को 5 हजार रुपए ब्याज सहित 40 हजार रुपए सुमन को लौटा दिए। गारंटी के तौर पर रखे कागज मांगने पर सुमन ने कहा कि उसकी पत्नी अबोहर गई है। दो-तीन दिन में लौट आएगी। तब कागज वापस कर देगा। पत्र में गुरदेव सिंह ने लिखा है कि इस दौरान उसकी माताजी का देहांत हो गया और वह घड़साना चला गया। 15 दिन बाद वापस लौटकर उसने सुमन से सम्पर्क किया तो उसने सुमन ने कागज देने से इनकार कर दिया और चैक बाऊंस करवाकर मुकदमे की धमकी दी।
पत्र में सुमन के दो पुत्रों पर भी धमकाने का आरोप लगाया गया है। सुमन से पैसे ब्याज पर पैसे का लेने-देन ट्रैक्टर मार्केट के व्यापारी सुरेश खुराना की मौजुदगी में हुआ था। सुरेश खुराना ने भी इस लेन-देन और सुमन की और से गुरदेव सिंह को कागज वापस नहीं देने की पुष्टि की है। सुरेश के अनुसार पीडि़त गुरदेव सिंह ने संबंधित पुलिस थाने में भी फरियाद लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब परेशान होकर गृहमंत्री को शिकायत की गई है।
श्रीगंगानगर। इलाके में नगद पैसे ब्याज पर देकर अवैध रूप से की जा रही सूदखोरी का मामला अब गृहमंत्री राजस्थान सरकार तक पहुंच गया है। सादुलशहर तहसील क्षेत्र के चक 7 बीएनडब्ल्यूए बनवाली निवासी एक पीडि़त व्यक्ति ने आपबीती के साथ गृहमंत्री को शिकायत की है।
गुरदेव सिंह पुत्र बाबू सिंह चक 7 बलएनडब्ल्यूए बनवाली पीएस लालगढ़ जाटान तहसील सादुलशहर की और से गृहमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि उसे बीमार पुत्र के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। ऐसे में श्रीगंगानगर निवासी सुमन नामक व्यक्ति से उसने 35 हजार रुपए दो रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज पर लिए। गारंटी के तौर पर 100 रुपए का खाली स्टाम्प, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की आरसी तथा खाली चैक सुमन के पास रखे। 15 मई 2017 को 5 हजार रुपए ब्याज सहित 40 हजार रुपए सुमन को लौटा दिए। गारंटी के तौर पर रखे कागज मांगने पर सुमन ने कहा कि उसकी पत्नी अबोहर गई है। दो-तीन दिन में लौट आएगी। तब कागज वापस कर देगा। पत्र में गुरदेव सिंह ने लिखा है कि इस दौरान उसकी माताजी का देहांत हो गया और वह घड़साना चला गया। 15 दिन बाद वापस लौटकर उसने सुमन से सम्पर्क किया तो उसने सुमन ने कागज देने से इनकार कर दिया और चैक बाऊंस करवाकर मुकदमे की धमकी दी।
पत्र में सुमन के दो पुत्रों पर भी धमकाने का आरोप लगाया गया है। सुमन से पैसे ब्याज पर पैसे का लेने-देन ट्रैक्टर मार्केट के व्यापारी सुरेश खुराना की मौजुदगी में हुआ था। सुरेश खुराना ने भी इस लेन-देन और सुमन की और से गुरदेव सिंह को कागज वापस नहीं देने की पुष्टि की है। सुरेश के अनुसार पीडि़त गुरदेव सिंह ने संबंधित पुलिस थाने में भी फरियाद लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब परेशान होकर गृहमंत्री को शिकायत की गई है।
No comments