Breaking News

समस्याओं के समाधान के लिए वकील बैठे धरने पर

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर वकीलों ने मंगलवार को डीजे कोर्ट के सामने वाले पार्क में धरना लगाया। रोषस्वरुप वकीलों ने आज हड़ताल रखते हुए कामकाज नहीं किया। बाद में मांंग संबंधी ज्ञापन जिला कलक्टर और डीजे को सौंपा। बार संघ अध्यक्ष जसवीर मिशन ने बताया कि एडीजे सीधी भर्ती परीक्षा में वकीलों का कोटा घटाकर न्यायिक अधिकारियों को शामिल करने के विरोध में आज वकीलों ने कामकाज नहीं किया। समस्याओं और सुविधाओं को लेकर वकीलों ने डीजे कोर्ट के बाहर धरना लगाया। जिला कलक्टर और डीजे को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नवरंग चौधरी, हंसराज तनेजा, बलजीत बराड़, राजेश ग्रेवाल, आइपी सहारण, भूरामल स्वामी, इंद्रजीत बिश्नोई, गोकुल स्वामी, राजीव कौशिक, श्रीराम डाल, ओम रावल, कुलदीप सिंह और संजीव दीक्षित सहित अन्य बैठे।


No comments