मेले में सहायता समूहों के तैयार उत्पादों को देखा
आस-पास के अनेक गांवों से पहुंचे लोग
श्रीगंगानगर। रामलीला मैदान में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित हो रहे अमृता हॉट में आज अनेक लोगों ने पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूहों एवं छोटे स्तर पर उत्पाद तैयार करने वाली संस्थाओं के कार्य को भलीभांति देखा और अनेक उत्पाद भी देखे।
इस मौके पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को किस तरह से बनाया जाता है और स्वयं भी वे इसे कैसे बनाएं इसको लेकर भी जानकारी प्राप्त दी ताकि श्रीगंगानगर जिले में भी इसी तरह के समूह, जो पहले से काम कर रहे हैं, उनकी संख्या और बढ़ सके।
हॉट आयोजन में सूचना प्रौद्योगिकी, राजीविकास, चिकित्सा, महिला बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, औषधि नियंत्रक विभाग के अलावा गांव मिर्जेवाला, 6 पी, 50 एफ, मलकानां, 9 एफएफ, 1 वी, 56 एफ, संघराणा के स्वयं सहायता समूहों के अलावा झुंझुनु, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ, जयपुर, नागौर सहित विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपनी स्टालें लगाई गई हैं। अमृता हॉट में लगभग 70 से अधिक स्टॉलें लगाई गई है। मेले में नशामुक्ति के प्रचार के लिये भी एक स्टॉल लगाई गई। अमृता हॉट के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा लगातार पिलाया जा रहा है। यह मेला महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लगाया गया है। जो 24 फरवरी तक चलेगा।
श्रीगंगानगर। रामलीला मैदान में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित हो रहे अमृता हॉट में आज अनेक लोगों ने पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूहों एवं छोटे स्तर पर उत्पाद तैयार करने वाली संस्थाओं के कार्य को भलीभांति देखा और अनेक उत्पाद भी देखे।
इस मौके पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को किस तरह से बनाया जाता है और स्वयं भी वे इसे कैसे बनाएं इसको लेकर भी जानकारी प्राप्त दी ताकि श्रीगंगानगर जिले में भी इसी तरह के समूह, जो पहले से काम कर रहे हैं, उनकी संख्या और बढ़ सके।
हॉट आयोजन में सूचना प्रौद्योगिकी, राजीविकास, चिकित्सा, महिला बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, औषधि नियंत्रक विभाग के अलावा गांव मिर्जेवाला, 6 पी, 50 एफ, मलकानां, 9 एफएफ, 1 वी, 56 एफ, संघराणा के स्वयं सहायता समूहों के अलावा झुंझुनु, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ, जयपुर, नागौर सहित विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपनी स्टालें लगाई गई हैं। अमृता हॉट में लगभग 70 से अधिक स्टॉलें लगाई गई है। मेले में नशामुक्ति के प्रचार के लिये भी एक स्टॉल लगाई गई। अमृता हॉट के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा लगातार पिलाया जा रहा है। यह मेला महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लगाया गया है। जो 24 फरवरी तक चलेगा।

No comments