Breaking News

इस मार्ग से निकलना हुआ दुश्वार

- सड़क निर्माण व अनावश्यक डिवाइडर कटों ने बिगाड़ी व्यवस्था
श्रीगंगानगर। शिव चौक से सुखाडिय़ा सर्किल तक मुख्य मार्ग से वाहन ले जाना अब दुश्वार हो गया है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। सुखाडिय़ा मार्ग व मीरा मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण ही इस रोड पर यातायात बढ़ गया है। ऐसे में इस मुख्य मार्ग के डिवाईडर कटों के कारण व्यवस्था और बिगड़ रही है। हनुमानगढ़ रोड से मीरा मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों के लिए व सुखाडिय़ा सर्किल से हनुमानगढ़ मार्ग व जवाहर नगर क्षेत्र के लिए यही मुख्य मार्ग खुला है। ऐसे में अनावश्यक डिवाइडर कटों से शॉर्टकट मारने वाले वाहनों के कारण सड़क पर दोनों ओर से आने वाले वाहनों का जाम लगा रहता है। बिहाणी पेट्रोल पम्प के सामने से लेकर रोडवेज डीपो तक तीन डिवाइडर कट बिना वजह छोड़े गए हैं। इनके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है।


No comments