Breaking News

जिला चिकित्सालय से गुम हुई जीए-55 की रसीद बुक

- पीएमओ ने जारी किया सर्च नोटिस
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय से जीए-55 की रसीद बुक गुम हो गई है। रसीद बुक गुम होने की जानकारी मिलने पर पीएमओ ने सर्च नोटिस जारी किया है। साथ ही कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को रसीद बुक की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि जिला चिकित्सालय की लेखा शाखा से 29 जनवरी को दोपहर में जीए-55 की रसीद बुक संख्या 074685 की क्रम संख्या 63 से 100 तक गुम हो गई है। तलाश के बावजूद जीए-55 की रसीद बुक नहीं मिल रही।
इस बाबत लेखा शाखा को निर्देशित किया गया है कि जीए-55 की रसीद बुक की कटी हुई रसीद लेकर आता है तो तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही पीएमओ ने कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने रिकार्ड/एलमीरा, कार्यस्थल पर उक्त रसीद बुक की तलाश करें। रसीद बुक की जानकारी मिलने पर उन्हें अवगत करवाया जाए।
पहले भी गुम हुए
हैं दस्तावेज
जिला चिकित्सालय में दस्तावेज और रसीद बुक गुम होने की घटना पहले भी हो चुकी है। पीएमओ के अनुसार कुछ समय पूर्व ऑफिस के कागजात भी गुम हो गए थे। जीए-55 की रसीद बुक गुम होने की जानकारी मिलने पर सर्च नोटिस जारी किया गया है।
कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन भीतर कैमरा नहीं है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जल्द कार्यालय के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
क्या है जीए-55
जीए-55 की रसीद बुक सरकारी शुल्क जमा होने पर संबंधित को दी जाती है। जिला चिकित्सालय में विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभ्यर्थी आते हैं तो निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें जीए-55 की रसीद दी जाती है। इसके अलावा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी संबंधित से शुल्क लेकर जीए-55 की रसीद देने का प्रावधान है।


No comments