रोडवेज बसों में बुजुर्गों के लिए आरक्षित होंगी सीटें
- रोडवेज मुख्यालय ने दिए अलग बुकिंग काउंटर बनाने के निर्देश
श्रीगंगानगर। रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है। रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी और बस स्टैंड पर अलग से बुकिंग काउंटर की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर वरिष्ठ नागरिकों और वृद्धजनों के लिए अलग से बुकिंग काउंटर की व्यवस्था और सीट आरक्षित करने के लिए रोडवेज मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडों के बुकिंग काउंटरों पर वरिष्ठ नागरिक के लिए आम नागरिकों की तरह अलग से लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आदेश के अनुसार साथ ही रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट आरक्षित करने की व्यवस्था की जाए। वहीं आरक्षित सीटों के पीछे वरिष्ठ नागरिक आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्थान रोडवेज की 40 और 45 सीट वाली बस में 2 सीट और 50 सीट वाली बस में 3 सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित की गई है। 45 सीट वाली बस में सीट नंबर 21, 22 और 50 सीट वाली बस में सीट नंबर 20, 21, 22 वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित की गई है। इन सीटों पर वरिष्ठ नागरिक की सीट भी अंकित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रीगंगानगर। रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है। रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी और बस स्टैंड पर अलग से बुकिंग काउंटर की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर वरिष्ठ नागरिकों और वृद्धजनों के लिए अलग से बुकिंग काउंटर की व्यवस्था और सीट आरक्षित करने के लिए रोडवेज मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडों के बुकिंग काउंटरों पर वरिष्ठ नागरिक के लिए आम नागरिकों की तरह अलग से लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आदेश के अनुसार साथ ही रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट आरक्षित करने की व्यवस्था की जाए। वहीं आरक्षित सीटों के पीछे वरिष्ठ नागरिक आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्थान रोडवेज की 40 और 45 सीट वाली बस में 2 सीट और 50 सीट वाली बस में 3 सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित की गई है। 45 सीट वाली बस में सीट नंबर 21, 22 और 50 सीट वाली बस में सीट नंबर 20, 21, 22 वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित की गई है। इन सीटों पर वरिष्ठ नागरिक की सीट भी अंकित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments