श्रीगंगानगर के लोगों को 17 को मिलेगा एक अनूठा अनुभव
- बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट-अध्यात्म साधना केन्द्र नई दिल्ली के तत्वावधान और सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित होगा प्रेक्षा ध्यान शिविर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के लोगों को 17 फरवरी को पहली बार एक अनूठे अनुभव से लाभान्वित होने का मौका मिलेगा। इस दिन लोग शुगर, बीपी, डिप्रेशन, तनाव, अर्थराइटिस, थाइराइड, हार्ट, किडनी और लीवर से संबंधित इत्यादि बीमारियों से मुक्ति पाने का मार्ग तो पाएंगे ही, साथ ही हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहने का रहस्य भी जानेंगे। यह संभव होगा 17 फरवरी को बिहाणी शिक्षा न्यास एवं अध्यात्म साधना केन्द्र नई दिल्ली के तत्वावधान और सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित किए जा रहे प्रेक्षा ध्यान शिविर में।
इस अनूठे और अति महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन आयकर विभाग के रिटायर प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर श्रीगंगानगर निवासी के.सी.जैन की विशेष रुचि के चलते होगा। शिविर का आयोजन इस दिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक सेठ सुशील कुमार बिहाणी इनडोर स्टेडियम एंड ऑडिटोरियम में होगा।
के.सी.जैन पिछले तीस साल से प्रेक्षा ध्यान के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। गत वर्ष सेवानिवृत्ति के उपरांत तो उन्होंने अपना पूरा समय ही इस काम को दे दिया है। वह दिल्ली स्थित अध्यात्म साधना केन्द्र के मानद निदेशक के रूप में सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
रिटायर प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर के.सी.जैन ने बताया कि प्रेक्षा ध्यान का अब तक हजारों-लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं और उठा रहे हैं। प्रेक्षा ध्यान का लाभ लेने के लिए आने वालों में टॉप ब्यूरोक्रेट्स, इंजीनियर, डॉक्टर और युवा स्टूडेंट्स सभी शामिल हैं। अध्यात्म साधना केन्द्र में आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से विभिन्न प्रयोग करवाए जाते हैं। इन प्रयोगों में प्रेक्षा ध्यान प्रयोग तो मुख्य है ही, इसके साथ प्राकृतिक चिकित्सा, साइकोथेरेपी, आसन प्रायाणाम का भी सुंदर मिश्रण है।
जैन ने बताया कि इन प्रयोगों को करने से इतना जल्दी परिणाम आता है जिससे लोग हैरान हो जाते हैं कि मात्र सात दिन किसी व्यक्ति का शुगर लेवल घटकर आधा कैसे रह जाता है और इंसुलिन छूट कैसे जाती है।
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के लोगों को 17 फरवरी को पहली बार एक अनूठे अनुभव से लाभान्वित होने का मौका मिलेगा। इस दिन लोग शुगर, बीपी, डिप्रेशन, तनाव, अर्थराइटिस, थाइराइड, हार्ट, किडनी और लीवर से संबंधित इत्यादि बीमारियों से मुक्ति पाने का मार्ग तो पाएंगे ही, साथ ही हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहने का रहस्य भी जानेंगे। यह संभव होगा 17 फरवरी को बिहाणी शिक्षा न्यास एवं अध्यात्म साधना केन्द्र नई दिल्ली के तत्वावधान और सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित किए जा रहे प्रेक्षा ध्यान शिविर में।
इस अनूठे और अति महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन आयकर विभाग के रिटायर प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर श्रीगंगानगर निवासी के.सी.जैन की विशेष रुचि के चलते होगा। शिविर का आयोजन इस दिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक सेठ सुशील कुमार बिहाणी इनडोर स्टेडियम एंड ऑडिटोरियम में होगा।
के.सी.जैन पिछले तीस साल से प्रेक्षा ध्यान के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। गत वर्ष सेवानिवृत्ति के उपरांत तो उन्होंने अपना पूरा समय ही इस काम को दे दिया है। वह दिल्ली स्थित अध्यात्म साधना केन्द्र के मानद निदेशक के रूप में सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
रिटायर प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर के.सी.जैन ने बताया कि प्रेक्षा ध्यान का अब तक हजारों-लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं और उठा रहे हैं। प्रेक्षा ध्यान का लाभ लेने के लिए आने वालों में टॉप ब्यूरोक्रेट्स, इंजीनियर, डॉक्टर और युवा स्टूडेंट्स सभी शामिल हैं। अध्यात्म साधना केन्द्र में आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से विभिन्न प्रयोग करवाए जाते हैं। इन प्रयोगों में प्रेक्षा ध्यान प्रयोग तो मुख्य है ही, इसके साथ प्राकृतिक चिकित्सा, साइकोथेरेपी, आसन प्रायाणाम का भी सुंदर मिश्रण है।
जैन ने बताया कि इन प्रयोगों को करने से इतना जल्दी परिणाम आता है जिससे लोग हैरान हो जाते हैं कि मात्र सात दिन किसी व्यक्ति का शुगर लेवल घटकर आधा कैसे रह जाता है और इंसुलिन छूट कैसे जाती है।
No comments