Breaking News

श्रीगंगानगर समेत राज्य की सभी 25 सीटों पर आज दिल्ली मेंं होगा मंथन

- बैठक में सीएम अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में पार्टी नेता करेंगे चर्चा
श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की नजर राज्य की श्रीगंगानगर संसदीय सीट समेत सभी 25 लोकसभा सीटों पर टिकी हुई है। पार्टी मिशन 25 के तहत हर सीट पर जीत के लिए फॉर्मूला तैयार करने में लगी है। जिताऊ प्रत्याशियों के संकट से जूझ रही पार्टी स्तर पर राज्य में चुनावी मंथन करने के बाद आज दिल्ली में अहम बैठक रखी गई है जिसमें सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में पार्टी के आलानेता सीटवार रणनीति पर चर्चा करेंगे। चुनावी लिहाज से अहम इस बैठक पर सियासतदारों की नजरें टिकी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अब मिशन 25 को सफल बनाने में जुटी है। सीएम अशोक गहलोत चुनावी तैयारियों की मॉनिटरिंग करते हुए हर समीकरण को तैयार कर रहे हैं। इसके तहत सबसे पहले जिला मुख्यालयों पर बैठक हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री सहित पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी के बीच चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी  लिए गए। वहीं, इसके बाद सीएम गहलोत, ड्प्टिी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई फीडबैक बैठकों के दौरान हर सीट पर जीत को लेकर मंथन किया गया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं से मिले फीडबैक और रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को दिल्ली के 15 जीआरजी पर होने वाली बैठक में हर सीट पर चर्चा की जाएगी। बैठक में हर सीट से संभावित दावेदारों के नामों पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी स्तर पर सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए हर समीकरण को बारीकी से खंगाला जाएगा जिससे जीत को पक्की की जा सके। लेकिन, पार्टी स्तर पर  जारी इस कवायद के बीच बड़ी चुनौती जिताऊ प्रत्याशियों की भी बनी हुई है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि  विधानसभा चुनाव में पार्टी के ऐसे नेता जो कि लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं, वे जीतकर विधायक बन चुके हैं।


No comments