गैंगस्टर अंकित भादू को पुलिस वाला दे रहा था पनाह
- श्रीगंगानगर पुलिस बीकानेर से पकड़ कर लाई दोनों को
श्रीगंगानगर। गैंगस्टर अंकित भादू को पनाह देने वाले छह लोगों का श्रीगंगानगर पुलिस ने पता लगाया है। इनमें बीकानेर में कार्यरत्त एक पुलिस कांस्टेबल भी है। श्रीगंगानगर पुलिस ने इस कांस्टेबल तथा उसके एक साथी को कल शाम को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक कांस्टेबल गैंगस्टर अंकित भादू को बीकानेर में सहयोग देता था। अंकित को वही बीकानेर में रुकवाता था और उसकी मदद करता था। श्रीगंगानगर पुलिस कांस्टेबल और उसके एक साथी को पकड़ कर यहां लाई है।
पुलिस के अनुसार बीकानेर कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल प्रवीण सिंह हार्डकोर अपराधी और गैंगस्टर अंकित भादू का खास आदमी रहा है। अंकित को वही बीकानेर में कही रुकवाता था। उसकी सुरक्षा, खाने-पीने का ध्यान रखता था और उसे रुपए भी उपलब्ध करवाता था। श्रीगंगानगर पुलिस कांस्टेबल प्रवीण और उसके साथी नरेंद्र धनखड़ को बीकानेर से दबोच लिया।
पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल प्रवीण पूर्व में आनंदपाल सिंह का सहयोगी रहा है। उसे शिकायतों के बाद चूरू से बीकानेर लगवाया गया था। प्रवीण ने सितंबर-अक्टूबर में अंकित को नरेंद्र धनखड़ और राजेंद्र सिंह ठेकेदार के पास बीकानेर शहर और कोलायत के हाड़लां में रुकवाया था। दिसंबर में उसे जेठू सिंह भाटी के साथ पांच-सात दिन अलग-अलग जगहों पर रुकवाया।
पुलिस के अनुसार अंकित भादू और उसके साथी इस दौरान कोलायत के गिरिराजसर, छत्तरगढ़ में राजासर भाटियान, बीकानेर शहर, जोधपुर और पाली में रहे थे।
श्रीगंगानगर। गैंगस्टर अंकित भादू को पनाह देने वाले छह लोगों का श्रीगंगानगर पुलिस ने पता लगाया है। इनमें बीकानेर में कार्यरत्त एक पुलिस कांस्टेबल भी है। श्रीगंगानगर पुलिस ने इस कांस्टेबल तथा उसके एक साथी को कल शाम को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक कांस्टेबल गैंगस्टर अंकित भादू को बीकानेर में सहयोग देता था। अंकित को वही बीकानेर में रुकवाता था और उसकी मदद करता था। श्रीगंगानगर पुलिस कांस्टेबल और उसके एक साथी को पकड़ कर यहां लाई है।
पुलिस के अनुसार बीकानेर कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल प्रवीण सिंह हार्डकोर अपराधी और गैंगस्टर अंकित भादू का खास आदमी रहा है। अंकित को वही बीकानेर में कही रुकवाता था। उसकी सुरक्षा, खाने-पीने का ध्यान रखता था और उसे रुपए भी उपलब्ध करवाता था। श्रीगंगानगर पुलिस कांस्टेबल प्रवीण और उसके साथी नरेंद्र धनखड़ को बीकानेर से दबोच लिया।
पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल प्रवीण पूर्व में आनंदपाल सिंह का सहयोगी रहा है। उसे शिकायतों के बाद चूरू से बीकानेर लगवाया गया था। प्रवीण ने सितंबर-अक्टूबर में अंकित को नरेंद्र धनखड़ और राजेंद्र सिंह ठेकेदार के पास बीकानेर शहर और कोलायत के हाड़लां में रुकवाया था। दिसंबर में उसे जेठू सिंह भाटी के साथ पांच-सात दिन अलग-अलग जगहों पर रुकवाया।
पुलिस के अनुसार अंकित भादू और उसके साथी इस दौरान कोलायत के गिरिराजसर, छत्तरगढ़ में राजासर भाटियान, बीकानेर शहर, जोधपुर और पाली में रहे थे।

No comments