Breaking News

श्रीराम अवतार व कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

- श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव जारी
हनुमानगढ़। चमडिय़ा परिवार की ओर से हनुमानगढ़ टाउन में करवाए जा रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव में गुरुवार को कथा व्यास पण्डित सत्यपाल पाराशर ने समुद्र मन्थन, श्रीरामवतार व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंगों का वर्णन किया।  कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर कथा श्रवण किया।
हनुमानगढ़ टाउन में व्यापार मण्डल स्कूल के नजदीक श्री माहेश्वरी भवन में चल रहे ज्ञानयज्ञ सप्ताह में भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सत्यनारायण चमडिय़ा ने बताया कि यहां प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक कथा हो रही है।
कथा सप्ताह के दौरान आज शुक्रवार को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजन, महारास प्रसंग वर्णन होगा। 16 फरवरी को कंसोद्वार, गोपी उद्वव संवाद, रुकमिणी मंगल, सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण उद्वव संवाद, हंसोपाख्यान, 17 फरवरी को परीक्षित मोक्ष व्याख्यान के साथ कथा विराम होगा।  18 फरवरी को श्रीमद्भागवत यज्ञ पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।


No comments