कार दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर घायल
श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़। गांव जण्डावाली के निकट बीती रात कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टाउन के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है।
हनुमानगढ़ सदर पुलिस के अनुसार सडक़ हादसे में श्रीगंगानगर के ब्लॉक एरिया निवासी 28 वर्षीय पीयूष वधवा पुत्र विजय वधवा को चोटें आई हैं। वह बीती रात कार लेकर हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर आ रहा था। गांव जण्डवाली के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल पीयूष वधवा को टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस की सूचना पर बीती रात ही उसके परिजन व दोस्त टाउन पहुंच गये थे। पीयूष को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
हनुमानगढ़ सदर पुलिस के अनुसार सडक़ हादसे में श्रीगंगानगर के ब्लॉक एरिया निवासी 28 वर्षीय पीयूष वधवा पुत्र विजय वधवा को चोटें आई हैं। वह बीती रात कार लेकर हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर आ रहा था। गांव जण्डवाली के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल पीयूष वधवा को टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस की सूचना पर बीती रात ही उसके परिजन व दोस्त टाउन पहुंच गये थे। पीयूष को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
No comments