भत्ते के लिए बढऩे लगी बेरोजगारों की संख्या
दो माह में 2500 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन
श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव के दौरान कांंग्रेस की ओर से घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपए भत्ते की घोषणा के बाद पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
अकेले दिसम्बर माह में ही 1045 शिक्षित बेरोजगारों ने ऑनलाइन पंजियन करवा लिया था। बीते जनवरी माह में यह संख्या दो गुणा होने की सम्भावना जताई जा रही है। आने वाले सोमवार तक रोजगार विभाग की ओर से आंकड़े जारी होने पर नए पंजीकृत बेरोजगारों की सही संख्या सामने आ जाएगी। बीते रोज मुख्यमंत्री की ओर से स्नातक बेरोजगार युवकों को तीन हजार रुपए व महिलाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता एक मार्च से देने की घोषणा के बाद बेरोजगारों के पंजीयन में तेजी की सम्भावना बढ़ गई है।
रोजगार कार्यालय सूत्रों के अनुसार 1 दिसम्बर तक जिले के करीब 25 हजार बेरोजगारों का पंजीयन किया गया था। इनमें 15 हजार से ज्यादा बेरोजगार स्नातक स्तर के बताए जा रहे हैं। दिसम्बर में जो 1045 नए पंजीयन हुए हैं, उनमें भी अधिकांश संख्या स्नातक बेरोजगारों की है। एक अनुमान के अनुसार अकेले जनवरी माह में 1500 से अधिक बेरोजगारों का पंजीयन ऑनलाइन हुआ है।
श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव के दौरान कांंग्रेस की ओर से घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपए भत्ते की घोषणा के बाद पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
अकेले दिसम्बर माह में ही 1045 शिक्षित बेरोजगारों ने ऑनलाइन पंजियन करवा लिया था। बीते जनवरी माह में यह संख्या दो गुणा होने की सम्भावना जताई जा रही है। आने वाले सोमवार तक रोजगार विभाग की ओर से आंकड़े जारी होने पर नए पंजीकृत बेरोजगारों की सही संख्या सामने आ जाएगी। बीते रोज मुख्यमंत्री की ओर से स्नातक बेरोजगार युवकों को तीन हजार रुपए व महिलाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता एक मार्च से देने की घोषणा के बाद बेरोजगारों के पंजीयन में तेजी की सम्भावना बढ़ गई है।
रोजगार कार्यालय सूत्रों के अनुसार 1 दिसम्बर तक जिले के करीब 25 हजार बेरोजगारों का पंजीयन किया गया था। इनमें 15 हजार से ज्यादा बेरोजगार स्नातक स्तर के बताए जा रहे हैं। दिसम्बर में जो 1045 नए पंजीयन हुए हैं, उनमें भी अधिकांश संख्या स्नातक बेरोजगारों की है। एक अनुमान के अनुसार अकेले जनवरी माह में 1500 से अधिक बेरोजगारों का पंजीयन ऑनलाइन हुआ है।
No comments