Breaking News

बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए महिलाओं की अहम भूमिका

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पोषण अभियान के दौरान आज जिला परिषद सभागार में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम शहर गोपालराम बिरदा ने की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में काफी संख्या में महिला सुपरवाइजर व एएनएम उपस्थित थीं।
इन्हें बताया गया कि किस तरह से महिलाएं अपने बच्चे का कुपोषण दूर कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को माँ का दूध ही पिलाया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में अधिकारियों ने अन्य कई बातों पर चर्चा की। इसके अलावा महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाले सहायता का भुगतान भी समय पर करने के निर्देश दिए।

No comments