Breaking News

लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक रथ रवाना

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की दी जाएगी जानकारी
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छ: विधानसभाओं में प्रचार रथ रवाना किए गए।
श्री गुरूनानक उमावि में यह रथ पहुंचा। इसमें होर्डिंग्स, बैनर, वीडियो, ऑडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। रथ प्रभारी ने बताया कि प्रचार रथों के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी गई। यह प्रचार रथ रोजाना विद्यालयों व महाविद्यालयों में पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।

No comments