सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने में श्रीगंगानगर जिला आगे
- रैंकिंग मेंं श्रीगंगानगर जिला छठे और हनुमानगढ़ चौथे स्थान पर, कई बड़े जिले पिछड़े
श्रीगंगानगर। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में श्रीगंगानगर जिला छठे स्थान पर रहा है। हनुमानगढ़ जिले को चौथा स्थान हासिल हुआ है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के मुकाबले कई बड़े जिले पिछड़ गए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण विकास योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना हो या ग्रामीण विकास एवं राजीविका के मापदंड। सभी को मिलाकर प्रदेश भर के जिलों की बनाई रैंकिंग में श्रीगंगानगर जिले को छठा स्थान मिला है।
यह रैंकिंग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वरसिंह के हस्ताक्षर से विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। ये रैंकिंग जनवरी 2019 तक के हुए कामों के आधार पर तैयार की गई है।
रैंकिंग तय करने में पंचायती राज विभाग ने सभी योजनाओं के लक्ष्य, जिले की ओर से किए कामों की संख्या, गुणवत्ता के आधार पर मार्किंग तय की गई। सभी योजनाओं का पहले अलग-अलग मूल्यांकन किया गया। फिर सभी योजनाओं के मूल्यांकन को जोड़कर पूरे जिले की रैंकिंग बनाई गई।
कौनसे जिले को मिली कौनसी रंैकिंग
झुंझुनूं एक, बाड़मेर दो, धौलपुर तीन, हनुमानगढ़ चार, अलवर पांच, चित्तौडगढ और श्रीगंगानगर छह, अजमेर सात, भरतपुर आठ, सिरोही नौ, भीलवाड़ा और चूरू 10 वें नंबर पर हैं। बारां और डूंगरपुर 11वें, बांसवाड़ा, बूंदी और सीकर 12वें, कोटा और सवाई माधौपुर 13वें पर, 14 वें पर जालौर, 15वें पर दौसा, 16 वें पर झालावाड़, जैसलमेर और नागौर 17वें, टोंक 18, उदयपुर 19, जयपुर 20वें, करौली 21वें,पाली 22, प्रतापगढ़ 23 वें, राजसमंद 24 वें और 25वीं रैंक पर बीकानेर जिला रहा है।
श्रीगंगानगर। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में श्रीगंगानगर जिला छठे स्थान पर रहा है। हनुमानगढ़ जिले को चौथा स्थान हासिल हुआ है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के मुकाबले कई बड़े जिले पिछड़ गए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण विकास योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना हो या ग्रामीण विकास एवं राजीविका के मापदंड। सभी को मिलाकर प्रदेश भर के जिलों की बनाई रैंकिंग में श्रीगंगानगर जिले को छठा स्थान मिला है।
यह रैंकिंग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वरसिंह के हस्ताक्षर से विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। ये रैंकिंग जनवरी 2019 तक के हुए कामों के आधार पर तैयार की गई है।
रैंकिंग तय करने में पंचायती राज विभाग ने सभी योजनाओं के लक्ष्य, जिले की ओर से किए कामों की संख्या, गुणवत्ता के आधार पर मार्किंग तय की गई। सभी योजनाओं का पहले अलग-अलग मूल्यांकन किया गया। फिर सभी योजनाओं के मूल्यांकन को जोड़कर पूरे जिले की रैंकिंग बनाई गई।
कौनसे जिले को मिली कौनसी रंैकिंग
झुंझुनूं एक, बाड़मेर दो, धौलपुर तीन, हनुमानगढ़ चार, अलवर पांच, चित्तौडगढ और श्रीगंगानगर छह, अजमेर सात, भरतपुर आठ, सिरोही नौ, भीलवाड़ा और चूरू 10 वें नंबर पर हैं। बारां और डूंगरपुर 11वें, बांसवाड़ा, बूंदी और सीकर 12वें, कोटा और सवाई माधौपुर 13वें पर, 14 वें पर जालौर, 15वें पर दौसा, 16 वें पर झालावाड़, जैसलमेर और नागौर 17वें, टोंक 18, उदयपुर 19, जयपुर 20वें, करौली 21वें,पाली 22, प्रतापगढ़ 23 वें, राजसमंद 24 वें और 25वीं रैंक पर बीकानेर जिला रहा है।

No comments