Breaking News

रक्तदान से बड़ा कोई दान नही : कलक्टर

- ओबीसी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नही है। इस दान से इन्सान के जीवन को बचाया जा सकता है। जिला कलक्टर मंगलवार को ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स के 77 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे है।
उन्होनें कहा कि कोई बीमार या दुर्घटनाग्रस्त नागरिक जब जीवन और मृत्यु के बीच सघर्ष कर रहा होता है, उस समय उसे रक्त की आवश्क्ता होती है। दानदाताओ द्वारा दान किया गया, रक्त ऐसे जीवन और मरण के बीच जुझते नागरिको को नया जीवन देता है।
नया जीवन मिलने के बाद रोगी तथा उसके परिवार की जो दुआयें मिलती है, उसकी वर्णन नही किया जा सकता।
जिला कलक्टर ने कहा कि रक्त का दान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नही आती, यह एक भ्रान्ति है। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में रक्त का दान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर ओबीसीस के 77 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में 77 बैंककर्मियो ने रक्तदान किया। आयोजित कार्यक्रम मे ओबीसी के उपमहाप्रबन्धक दाशर्मा, सहायक महाप्रबन्धक नारायण शर्मा, सहायक महाप्रबन्धक ओंकारनाथ झा, पार्षद अशोक मुजराल, उदयपाल झांझडिया सहित गणमान्य नागरिक व बैंककर्मी उपस्थित थे।


No comments