कोई भी क्षेत्र हो, मेहनत व लगन की आवश्यकता : जिला कलक्टर
- विद्यार्थियों मे आत्मविश्वास बढाने एवं कला को निखारने के मिलते है अवसर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विधार्थियों को अपने नियमित अध्ययन के अलावा आत्मविश्वास बढाने एंव कला को निखारने के लिये इस प्रकार के आयोजनो में भागीदार बनना चाहिए। जिला कलेक्टर मंगलवार को अन्धविद्यालय मे जिला प्रशासन एव युवा खेल मामले विभाग, राजस्थान स्काउट गाइड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सास्ंकृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में आप सभी विजयी होकर जिला स्तर तक पहुचें है। जिला स्तर के विधार्थियो मे से राज्य स्तर के लिये चुने जायेंगे जो सास्कृतिक दल राज्य स्तर पर भाग लेगा उनमे से राष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा।
उन्होने कहा कि शिक्षा , खेल , संगीत या नृत्य कोई भी क्षेत्र हो उसमें मेहनत व लगन की आवश्यक्ता रहती है। इस प्रकार के आयोजनो से एक साथ मिलकर कार्य करने व टीम भावना को बल मिलता है। जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनो की आवश्यक्ता इसलिये महसूस की गई कि युवाओं को एक सही दिशा की ओर ले जाना है। युवाओं में ऊर्जा की मात्रा अधिक होने के कारण उन्हे सही दिशा मे नही मोडा गया तो, वे गलत रास्ते की ओर जा सकते है। नशे की प्रवृति बढ सकती है। जगदम्भा अंध विद्यालय के सस्थांपक स्वामी ब्रहमदेव ने कहा कि छात्र जीवन मे समर्पित व लगन की भावना होनी चाहिए। छात्र निष्ठा के बल पर अपने गुरूजनो से अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य या कला को सीखने की उम्र या समय नही होता जब किसी कार्य को सीखने की लगन लग जाये तभी सीखा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के 29 सास्कृतिंक इवेंट के प्रतिभागी , सुखदेव सिंह कटोच सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण शर्मा व संगीत प्रध्यापिका श्रीमति शीतलसैन ने किया।
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विधार्थियों को अपने नियमित अध्ययन के अलावा आत्मविश्वास बढाने एंव कला को निखारने के लिये इस प्रकार के आयोजनो में भागीदार बनना चाहिए। जिला कलेक्टर मंगलवार को अन्धविद्यालय मे जिला प्रशासन एव युवा खेल मामले विभाग, राजस्थान स्काउट गाइड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सास्ंकृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में आप सभी विजयी होकर जिला स्तर तक पहुचें है। जिला स्तर के विधार्थियो मे से राज्य स्तर के लिये चुने जायेंगे जो सास्कृतिक दल राज्य स्तर पर भाग लेगा उनमे से राष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा।
उन्होने कहा कि शिक्षा , खेल , संगीत या नृत्य कोई भी क्षेत्र हो उसमें मेहनत व लगन की आवश्यक्ता रहती है। इस प्रकार के आयोजनो से एक साथ मिलकर कार्य करने व टीम भावना को बल मिलता है। जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनो की आवश्यक्ता इसलिये महसूस की गई कि युवाओं को एक सही दिशा की ओर ले जाना है। युवाओं में ऊर्जा की मात्रा अधिक होने के कारण उन्हे सही दिशा मे नही मोडा गया तो, वे गलत रास्ते की ओर जा सकते है। नशे की प्रवृति बढ सकती है। जगदम्भा अंध विद्यालय के सस्थांपक स्वामी ब्रहमदेव ने कहा कि छात्र जीवन मे समर्पित व लगन की भावना होनी चाहिए। छात्र निष्ठा के बल पर अपने गुरूजनो से अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य या कला को सीखने की उम्र या समय नही होता जब किसी कार्य को सीखने की लगन लग जाये तभी सीखा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के 29 सास्कृतिंक इवेंट के प्रतिभागी , सुखदेव सिंह कटोच सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण शर्मा व संगीत प्रध्यापिका श्रीमति शीतलसैन ने किया।

No comments