Breaking News

ब्याज माफिया के खिलाफ सत्याग्रह जारी

श्रीगंगानगर। ब्याज माफिया व भू-माफिया के खिलाफ पीडि़त अजय पाल शर्मा द्वारा शुरू किया गया सत्याग्रह शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच आरोपियों के सक्रिय होने से पुलिस मामले में समझौते के प्रयास कर रही है।
पुरानी आबादी निवासी अजयपाल शर्मा ने कुछ लोगों पर फाइनेंसरों व प्रोपर्टी डीलरों की आड़ में चक 3 ए स्थित मुरब्बा नम्बर 34 में किला नम्बर 19, 20, 21, 22 की भूमी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिखापढ़ी का आरोप लगाते हुए आंदोलन चला रखा है। अजयपाल शर्मा का आरोप है कि उक्त पुस्तैनी भूमि भूमाफिया के साथ मिलकर कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस भी भू-माफिया के दबाव में काम कर रही है।
पुलिस की ओर से भूमि पर हो रहे कब्जे को रुकवाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।


No comments