11 लाख 66 हजार से सुधरेगी टॉयलेट्स की स्थिति
- आरएमआरएस की बैठक में अध्यक्ष ने बजट प्रस्ताव को दी मंजूरी
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के गंदे, क्षतिग्रस्त टॉयलेट्स की मरम्मत के लिए 11.66 लाख का बजट मंजूर किया गया है। शुक्रवार सुबह जिला कलक्टे्रट में आयोजित आरएमआरएस की बैठक में कमेटी अध्यक्ष, जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदान नकाते ने बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी।
पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा देय बजट के बाद सफाई ठेके की एवज में दी जाने शेष राशि का भुगतान आरएमआरएस से करने, भुगतान से पहले लम्बित बिलों की जांच करने, आरसीटी के लिए जल्द टेंडर करने, रैफरल मरीजों की सुरक्षा के लिए एंटी शॉक गारमेंट खरीदने और बकाया ऑडिट करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, डॉ. राजेश अरोड़ा, डॉ. दीपक मोंगा सहित अन्य मौजूद रहे।
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के गंदे, क्षतिग्रस्त टॉयलेट्स की मरम्मत के लिए 11.66 लाख का बजट मंजूर किया गया है। शुक्रवार सुबह जिला कलक्टे्रट में आयोजित आरएमआरएस की बैठक में कमेटी अध्यक्ष, जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदान नकाते ने बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी।
पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा देय बजट के बाद सफाई ठेके की एवज में दी जाने शेष राशि का भुगतान आरएमआरएस से करने, भुगतान से पहले लम्बित बिलों की जांच करने, आरसीटी के लिए जल्द टेंडर करने, रैफरल मरीजों की सुरक्षा के लिए एंटी शॉक गारमेंट खरीदने और बकाया ऑडिट करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, डॉ. राजेश अरोड़ा, डॉ. दीपक मोंगा सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments