Breaking News

बैटरी की दुकान में लगी आग

- मिनी मायापुरी में मचा हड़कंप
श्रीगंगानगर। पुराने आबादी स्थित मिनी मायापुरी की एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। मार्केट में ही एक चाय की थड़ी पर चाय पीने के लिए पहुुंचे कुछ लोगों ने सामने स्थित बैटरी इनवर्टर की दुकान से धुंआ उठता देख सुबह 6.55 बजे दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पांच मिनट में अग्नि शमन दस्ता गाड़ी सहित मौके पर पहुंच गया। इस दौरान दुकान मालिक भी वहां आ गए। आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन विभाग की एक और गाड़ी मौके पर बुलानी पड़ी। दोनों गाडिय़ों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया।
अग्नि शमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  मिनी मायापुरी स्थित बैटरी-इनवर्टर की दुकान गणपति उद्योग मे आग लगने की सूचना पर दो गाडिय़ां मौके पर भेजी गई थीं।
गाडिय़ों के साथ चालक कुलदीप सिंह, जयदेव सिंह, फायरमैन रविकांत, दिनेश सैनी, बंटी सिंह, सुरेन्द्रपाल, मुकेश कुमार, दीपक सिंह आदि का दस्ता भी मौके पर पहुंचा और 9 बजे तक कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दुकान में रखी 300 बैटरी, 200 इनवर्टर और चार्जर आदि कीमती सामान जलने का दावा किया गया है।


No comments