Breaking News

भर्ती परीक्षा में कोटा घटाने से नाराज वकीलों ने रखी हड़ताल

श्रीगंगानगर। एडीजे सीधी भर्ती परीक्षा में वकीलों के कोटे में न्यायिक अधिकारियों को शामिल करने के विरोध में प्रदेश व्यापी आहवान के तहत शुक्रवार को बार संघ श्रीगंगानगर ने हड़ताल की। संघ से सम्बद्धित सभी वकीलों ने आज कामकाज नहीं किया।
बार संघ अध्यक्ष जसवीर मिशन ने बताया कि एडीजे सीधी भर्ती परीक्षा में वकीलों का कोटा घटाकर न्यायिक अधिकारियों को शामिल करने के विरोध में आज वकीलों ने कामकाज नहीं किया।
समर्थन में स्टाम्प वेंडर्स और टाइपिस्ट ने भी काम नहीं किया। डीजे कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए वकीलों ने 15 फरवरी को जोधपुर में प्रस्तावित बैठक के बाद रणनीति बनाने पर चर्चा की। मौके पर पूर्व अध्यक्ष नितिन वाट्स सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।


No comments