Breaking News

स्वाइन फ्लू नहीं थी घड़साना की मृतक गर्भवती महिला

श्रीगंगानगर। जिले के घड़साना क्षेत्र की जिस गर्भवती महिला की बीकानेर में उपचाराधीन अवस्था में मौत हुई, वह स्वाइन फ्लू रोगी नहीं थी। जांच रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले जांच के लिए गर्भवती महिला का सैम्पल लिया था।
घड़साना क्षेत्र के गांव फूलेवाला निवासी संतरो देवी को स्वाइन फ्लू की शिकायत पर परिजनों ने चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। बाद में उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में उपचाराधीन अवस्था में संतरो देवी की मौत हो गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि मृतका स्वाइन फ्लू से पीडि़त नहीं थी। शुक्रवार को बीकानेर से मिली जांच रिपोर्ट में संतरो देवी को स्वाइन फ्लू पीडि़त नहीं माना गया है। उन्होंने बताया कि संतरो देवी में खून की बेहद कमी थी।


No comments