Breaking News

नगर परिषद बैठक की कुछ और झलकियां

बहिष्कार का दावा
बैठक के दौरान पार्षद पवन गौड़ ने बहिष्कार का एलान करते हुए अन्य पार्षदों से भी बाहर आने का आग्रह किया। इस पर पार्षद डॉ. भरतपाल मैयर भी उनके साथ बाहर चले गए। इनके अलावा उपसभापति अजय दावड़ा, पार्षद राजा चुघ, प्रेम स्वामी, हरविन्द्र पाण्डे, रामगोपाल यादव, संजय बिश्नोई भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इन सभी पार्षदों ने बजट प्रस्ताव को फर्जी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताते हुए बैठक के बहिष्कार का दावा किया है।
होंगे 30-30 लाख के काम
आगामी नए वित्तीय वर्ष के दौरान नगर परिषद प्रत्येक वार्ड में 30 लाख रुपए के निर्माण कार्य करवाएगी। बजट बैठक के बाद सभापति अजय चाण्डक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान कुछ पार्षदों ने पिछली बजट बैठक के बाद 20-20 लाख रुपए की घोषणा और उस पर काम नहीं होने को लेकर कटाक्ष भी किए। सभापति ने आज की बजट बैठक में 40 पार्षदों की उपस्थिति का दावा किया है।
रिहर्सल की रही चर्चा
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में बजट प्रस्ताव आसानी से पास होने को लेकर चर्चाएं हावी हो गई हैं। बैठक शुरू होने से पहले ही कई पार्षद आपस में सभापति के साथ गुप्त स्थान पर रिहर्सल बैठक को लेकर कानाफूसी करते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि इसी रिहर्सल बैठक की बदौलत आज आनन-फानन में बजट प्रस्ताव पास करवा लिया गया।
शहर हित में होना चाहिए काम : गौड़
बजट बैठक में भले ही विधायक राजकुमार गौड़ को बोलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बाद में उन्होंने पार्षदों और आयुक्त के साथ चर्चा के दौरान शहर हित में कार्य की नसीहत दी है। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद कई पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत करवाया। आयुक्त से मिलकर संबंधित वार्डों की समस्याओं का समाधान करवाने और शहर हित में विकास कार्य करवाने के लिए समझाइश की गई है। गौड़ ने माना कि बजट बैठक में विस्तार से चर्चा होती तो और अच्छा रहता।


No comments