गैंगस्टर अंकित भादू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित
- डीजीपी ने की घोषणा
श्रीगंगानगर। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में आतंक के पर्याय बने गैंगस्टर अंकित भादू पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने जारी किए हैं।
आदेश के तहत कुख्यात बदमाश अंकित भादू को उसको पकड़वाने, उसके बारे में सटीक सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए एक लाख रुपए का ईनाम दिया जायेगा। गैंगस्टर अंकित भादू विभिन्न 15 प्रकरणों में वांछित है ।
राजस्थान पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभियोग संख्या 336 /17 धारा 302 392 भारतीय दंड संहिता 3 / 25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर में मुलजिम अंकित भादू पुत्र शिव प्रकाश जाट निवासी शेरेवाला पुलिस थाना बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब वांछित है। उसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि के प्रकरण लगातार हो रहे हैं । उसके खिलाफ पंजाब व राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। भादू के बारे में पुलिस थाना जवाहरनगर श्रीगंगानगर टेलीफोन नंबर 0154-2443018, श्रीगंगानगर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0154-2443100 पर सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा श्रीगंगानगर पुलिस जिला कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 95304 34097 पर सूचना दी जा सकती है ।
इसके अलावा राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और ईमेल आईडी पर भी इस बारे में संपर्क किया जा सकता है ।
गैंगस्टर अंकित भादू सादुलशहर मार्ग पर दीपक सोनी हत्याकांड और उसके बाद श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर एक जिम में जॉर्डन हत्याकांड में सुर्खियों में आया था । उसका एक साथी संपत नेहरा पकड़ा जा चुका है।
श्रीगंगानगर। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में आतंक के पर्याय बने गैंगस्टर अंकित भादू पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने जारी किए हैं।
आदेश के तहत कुख्यात बदमाश अंकित भादू को उसको पकड़वाने, उसके बारे में सटीक सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए एक लाख रुपए का ईनाम दिया जायेगा। गैंगस्टर अंकित भादू विभिन्न 15 प्रकरणों में वांछित है ।
राजस्थान पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभियोग संख्या 336 /17 धारा 302 392 भारतीय दंड संहिता 3 / 25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर में मुलजिम अंकित भादू पुत्र शिव प्रकाश जाट निवासी शेरेवाला पुलिस थाना बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब वांछित है। उसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि के प्रकरण लगातार हो रहे हैं । उसके खिलाफ पंजाब व राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। भादू के बारे में पुलिस थाना जवाहरनगर श्रीगंगानगर टेलीफोन नंबर 0154-2443018, श्रीगंगानगर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0154-2443100 पर सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा श्रीगंगानगर पुलिस जिला कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 95304 34097 पर सूचना दी जा सकती है ।
इसके अलावा राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और ईमेल आईडी पर भी इस बारे में संपर्क किया जा सकता है ।
गैंगस्टर अंकित भादू सादुलशहर मार्ग पर दीपक सोनी हत्याकांड और उसके बाद श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर एक जिम में जॉर्डन हत्याकांड में सुर्खियों में आया था । उसका एक साथी संपत नेहरा पकड़ा जा चुका है।

No comments