अनूपगढ़-घड़साना में ओळे, कई जगह वर्षा
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में फिर चौबीस घंटों में वर्षा-आंधी की चेतावनी
श्रीगंगानगर। जिले मेें आज दूसरे दिन भी वर्षा के साथ ओळे गिरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र के घड़साना व अनूपगढ़ उपखण्ड मेें चने आकार के ओळे गिरे हैं। इसके अलावा आसपास के कई गांवों में तेज हवाएं चलने से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुासर रिमझिम वर्षा फसलों के लिए वरदान है, लेकिन ओळों के कारण पकाव पर आ रही सरसों को नुकसान पहुुंच रहा है। आज दिनभर बादलवाही रही और तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में आंधी एवं बरसात की चेतावनी जारी कर रखी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, झूंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, व श्रीगंगानगर में आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की है।
इस बीच, श्रीगंगानगर जिले में आज गुरुवार सुबह बादल छाए रहे। इस कारण वातावरण में कुछ ज्यादा ठंडक महसूस हुई। जयपुर में सुबह धुंध छाई रही। वहीं, भरतपुर में कल शाम शुरू हुई हल्की बरसात देर रात तक रुक-रुक कर होती रही।
श्रीगंगानगर। जिले मेें आज दूसरे दिन भी वर्षा के साथ ओळे गिरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र के घड़साना व अनूपगढ़ उपखण्ड मेें चने आकार के ओळे गिरे हैं। इसके अलावा आसपास के कई गांवों में तेज हवाएं चलने से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुासर रिमझिम वर्षा फसलों के लिए वरदान है, लेकिन ओळों के कारण पकाव पर आ रही सरसों को नुकसान पहुुंच रहा है। आज दिनभर बादलवाही रही और तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में आंधी एवं बरसात की चेतावनी जारी कर रखी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, झूंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, व श्रीगंगानगर में आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की है।
इस बीच, श्रीगंगानगर जिले में आज गुरुवार सुबह बादल छाए रहे। इस कारण वातावरण में कुछ ज्यादा ठंडक महसूस हुई। जयपुर में सुबह धुंध छाई रही। वहीं, भरतपुर में कल शाम शुरू हुई हल्की बरसात देर रात तक रुक-रुक कर होती रही।

No comments